Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Lalu Yadav Bail Plea: झारखंड हाई कोर्ट ने की लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, फैसला रखा सुरक्षित

Lalu Yadav Bail Plea: झारखंड हाई कोर्ट ने की लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई, फैसला रखा सुरक्षित

Lalu Yadav Bail Plea: बिहार राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के तीन मामलों में सजा काट रहे हैं. फिलहाल लालू प्रसाद यादव रांची स्थित रिम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने कुछ समय पहले गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए बेहतर इलाज के लिए जमानत याचिका दी थी. लालू यादव की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई और उन्होंने इस पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.

Advertisement
  • January 4, 2019 3:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रांची. आज झारखंड हाई कोर्ट ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी की. कोर्ट ने सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इससे पहले भी अदालत में जमानत पर बहस करने के लिए सीबीआई ने समय की मांग की थी. सीबीआई की इस मांग को पीठ ने स्वीकार कर लिया था. इसकी सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की गई थी. लालू प्रसाद यादव अभी चारा घोटाले के तीन मामलों में सजा काट रहे हैं. फिलहाल वो रांची स्थित रिम्स में इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने उम्र और बीमारी का हवाला देकर देवघर, चाईबासा और दुमका मामले में जमानत की मांग की थी.

उन्होंने इसके लिए 11 दिसंबर को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इस याचिका में कहा गया था कि लालू 71 वर्ष के हो गए हैं. लालू को मधुमेह, ब्लड प्रेशर जैसी कई और बीमारियां हैं. इन गंभीर बीमारियों के बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमानत की सुविधा प्रदान की जाए. बता दें कि लालू प्रसाद 23 दिसंबर 2017 से जेल में हैं. अभी वो रांची के रिम्स अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि अभी उनका स्वास्थ्य स्थिर है और कोई चिंता की बात नहीं है.

दूसरी ओर उनके बाहर का खाना खाने पर जेल प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया है. लालू प्रसाद यादव सजायाफ्ता कैदी हैं. वो अभी अस्पताल में भराती है. उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए अब उनके खान -पान पर अस्पताल प्रशासन के द्वारा कुछ निर्देश दिया गया है. इस मामले में एक नोटिस भी जारी किया गया है. अस्पताल प्रशासन ने यह भी कहा है उनके कि समर्थक भी इस निर्देश को मानें.

Shivpal Yadav Congress Alliance: उत्तर प्रदेश में शिवपाल यादव मिला सकते हैं कांग्रेस से हाथ, लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ खड़ा करेंगे मोर्चा

Ram Janmabhoomi-Babri Masjid case Highlights: अयोध्या के राम जन्मभूमि विवाद की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला, नई बेंच करेगी 10 जनवरी को सुनवाई

Tags

Advertisement