• होम
  • राज्य
  • Lalu Yadav: 77 साल की उम्र में लालू यादव ने काटा 77 पाउंड का केक, गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी

Lalu Yadav: 77 साल की उम्र में लालू यादव ने काटा 77 पाउंड का केक, गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी

Lalu Yadav Birthday: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव आज 77 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने 77 पाउंड का केक काटा। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी राबड़ी आवास पर अपने […]

inkhbar News
  • June 11, 2024 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

Lalu Yadav Birthday: राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव आज 77 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने 77 पाउंड का केक काटा। उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर जन्मदिन सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है।

गोद में दिखी तेजस्वी की बेटी

राबड़ी आवास पर अपने परिवार की मौजूदगी में लालू यादव ने अपना जन्मदिन मनाया। इस मौके पर राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य, तेज प्रताप यादव व अन्य नेता मौजूद रहे। तेजस्वी यादव की बेटी अपने दादा के गोद में खेलते हुए दिख रही थी। लालू अपनी नातिन को भी दुलार रहे थे।

&https://x.com/TejYadav14/status/1800268952418881710?t=DlvDJLiilPHKXlRCAhm9Lg&s=19;

रोहिणी ने लिखा भावुक पोस्ट

बेटी रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पिता के लिए भावुक पोस्ट लिखा है। जिसमें वो कहती है कि आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना मेरा सौभाग्य है,बचपन से ही आपने मुझे जीवन को जीने,इंसानियत,प्यार,त्याग और मेहनत का सच्चा मतलब सिखाया है। मैं आपकी गोद में खेली,आपकी उंगली पकड़ कर चलना सीखा, यही मेरे हिस्से का दैवीय आशीर्वाद है,आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ पापा।