Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सरकार बदलते ही लालू-तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें! दिल्ली से पटना पहुंची ED की टीम

सरकार बदलते ही लालू-तेजस्वी की बढ़ी मुश्किलें! दिल्ली से पटना पहुंची ED की टीम

पटना/नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर से भाजपा और जेडीयू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है। नई सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां एक ओर जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में दो दिन पहले तक उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और उनके […]

Advertisement
Lalu yadav
  • January 29, 2024 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

पटना/नई दिल्ली। बिहार में एक बार फिर से भाजपा और जेडीयू ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है। नई सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा जहां एक ओर जश्न मनाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर बिहार में दो दिन पहले तक उप मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जांच एजेंसी शिकंजा कसने वाली है।

पटना पहुंची ED की टीम

जांच एजेंसी ईडी की टीम आज यानी 29 जनवरी को सुबह पटना पहुंच गई है, जिसके बाद से यह संभावना जताई जा रही है कि केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के दिल्ली जोन ब्रांच के द्वारा बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से 29 जनवरी को पूछताछ की जाएगी। एक मीडिया रिपोर्ट में जांच एजेंसी के सूत्र के हवाले से बताया गया कि जमीन के बदले नौकरी देने वाले घोटाला मामले में यह पूछताछ की कार्रवाई होगी। बता दें कि पूछताछ की प्रक्रिया को अंजाम देने से पहले शनिवार 27 जनवरी की देर शाम तक ईडी के दिल्ली स्थित मुख्यालय में तैयारी की जा रही थी।

9 फरवरी को कोर्ट में पेशी

इस केस के लिए अधिकारियों ने सवालों की फेहरिस्त तैयार की है। सवालों की लिस्ट के साथ ही अगर एक अन्य महत्वपूर्ण बात करें तो इस मामले में एक चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है। बता दें कि दायर चार्जशीट पर दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 जनवरी को संज्ञान लिया। अब इस मामले में 9 फरवरी को अगली सुनवाई होनी है। 9 फरवरी को उन सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश होना है जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ईडी के द्वारा चार्जशीट दायर की गई थी।

Advertisement