Baba Bageshwar in Patna: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार जाएंगे लालू-तेजस्वी और CM नीतीश?

पटना: पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का दरबार बिहार की राजधानी पटना पहुंचा है. खबर आ रही है कि इस कार्यक्रम में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी जा सकते हैं. हालांकि ख़ास बात ये है कि RJD बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन का पहले से विरोध कर रही थी. इतना ही नहीं लालू […]

Advertisement
Baba Bageshwar in Patna: धीरेंद्र शास्त्री के दरबार जाएंगे लालू-तेजस्वी और CM नीतीश?

Riya Kumari

  • May 15, 2023 5:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना: पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर का दरबार बिहार की राजधानी पटना पहुंचा है. खबर आ रही है कि इस कार्यक्रम में लालू यादव और तेजस्वी यादव भी जा सकते हैं. हालांकि ख़ास बात ये है कि RJD बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन का पहले से विरोध कर रही थी. इतना ही नहीं लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने तो धीरेंद्र शास्त्री को बिहार में घुसने नहीं देंगे की धमकी दे डाली थी.

भेजा गया निमंत्रण

तेज प्रताप ने कहा था कि वह धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर डीएसएस सेना को एक्टिव रखेंगे. अब खबर आ रही है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बाबा के दरबार में हाजिरी लगा सकते हैं. दरअसल बाबा के कार्यक्रम का आयोजन कर रही समिति के संरक्षक पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद ठाकुर ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की और उन्हें कार्यक्रम में आने का आमंत्रण दिया है.

पार्टी प्रवक्ता ने कहा ये

इतना ही नहीं उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात के लिए समय माँगा है. सीएम नीतीश कुमार से मिलकर वह उन्हें भी धीरेंद्र शास्त्री की कथा में आने के लिए आमंत्रित करना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि लालू यादव और तेजस्वी यादव इस निमंत्रण के बाद नौबतपुर के तरेत पाली में आयोजित हनुमंत कथा में शामिल हो सकते हैं.

लालू तेजस्वी कर सकते हैं विचार-RJD

आयोजन समिति से जुड़े पूर्व आईपीएस अधिकारी अरविंद ठाकुर ने RJD सुप्रीमो और बिहार के उपमुख्यमंत्री को दिए गए निमंत्रण को लेकर कहा है कि तेजस्वी ने कार्यक्रम में आने को लेकर हामी भर दी है. उन्होंने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है और कहा है कि लेकिन कब तक आएंगे ये क्लीयर नहीं है. दूसरी ओर आरजेडी प्रवक्ता ने भी बाबा के बुलावे की बात कह कर इस बात को साफ़ कर दिया है कि RJD में इस निमंत्रण को लेकर विचार किया जा रहा है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि आयोजन समिति के लोगों ने बागेश्वर बाबा के निर्देश पर तेजस्वी यादव को कथा सुनने के लिए निमंत्रण दिया है. इसके बाद नौबतपुर के तरेत पाली जाने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव विचार करेंगे.

Weather Today News: Himachal और Kashmir में बर्फवारी, दिल्ली में बढ़ेगी ठंड

Advertisement