पटना. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी पटना के फैमिली कोर्ट में दाखिल की है. दोनों की शादी में सिर्फ 5 महीने ही हुए थे. ऐशवर्या राय बिहार के पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती और मौजूदा आरजेडी विधायक चंद्रिका राय की बेटी हैं. तेज प्रताप यादव की तलाक की खबर से हलचल मची हुई है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि तेज प्रताप ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से अलग होने का फैसला किसी बाबा के कहने पर लिया है.
दरअसल बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप दो दिन पहले वृंदावन में थे. वहां से उन्होंने गायें चराते हुए फोटो भी शेयर की थीं. खबर थी की मानसिक शांति पाने के लिए तेज प्रताप यूपी के मथुरा स्थित वृंदावन पहुंचे थे. ऐसे में बताया जा रहा है कि तेज प्रताप को वृंदावन में किसी धर्म गुरु ने सलाह दी थी कि उनकी पत्नी ऐश्वर्या के उनके जीवन में आगमन शुभ नहीं है. साथ ही धर्मगुरु ने लालू परिवार में कुछ दिनों से चल रही कलह का जिम्मेदार भी ऐश्वर्या को ही ठहराया.
सूत्रों की मानें तो बाबा की बात तेज प्रताप के दिमाग में बैठ गई और जैसे ही वे वृंदावन से वापस पटना पहुंचे, उन्होंने तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दे दी. तेज प्रताप की ओर से दाखिल केस नंबर 208/2018 है. बता दें कि तेज प्रताप की शादी बीती 12 मई को ऐश्वर्या राय से बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी शिरकत की थी. शादी के बाद भी तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे. ऐसे में अचानक तलाक की अर्जी दाखिल होने की खबर ने सभी लोगों को हैरान कर दिया है.
वायरल वीडियो में शेख साहब कह रहे हैं कि वो पैरों से दिव्यांग हैं, लेकिन…
तिरुपति के प्रसिद्ध मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान भारी भीड़ के कारण भगदड़…
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई…
डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। कुछ दिन पहले ही…
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…