पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बड़े बेटे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय की पौत्री ऐश्वर्या राय से शादी होने जा रही है. इस विवाह में हर आम और खास के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. तेज प्रताप की शादी में करीब 10 हजार लोग शिरकत कर सकते हैं. चारा घोटाले मामले में जेल में बंद लालू को बेटे की शादी के लिए तीन दिन की पैरोल मिली है. शादी से एक दिन पूर्व वे पटना पहुंचे हैं. हालांकि, बीते दिन लालू को रांची हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है.
खबर है कि शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आमंत्रित किया है. वहीं इस शादी में बिहार के गवर्नर सतपाल मलिक के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम रघुवर दास भी शामिल होंगे. इसके साथ ही शादी में शरद यादव, सीताराम यचुरी, अहमद पटेल, वृंदा करात, प्रकाश करात भी शिरकत करेंगे. सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मजबूत इंतजाम किए गए हैं.
तेज प्रताप की शादी के कार्यक्रम पूरी परंपरा के साथ निभाए जा रहे हैं. लालू के घर पर मेहमानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है. जहां शहनाई की मधुर धुन सुनाई दे रही है, तो जयमाला कार्यक्रम समारोह स्थल वेटनरी कॉलेज मैदान में आधुनिक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. शादी में शामिल होने वाले लोग सिर्फ शाकाहारी व्यंजनों का ही स्वाद चखेंगे. तेजप्रताप की शादी में वही खानसामा खाना तैयार कर रहा है जिसने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शादी में भोज तैयार किया था. तेज प्रताप की शादी के लिए पंडित ने रात 11 बजे से लेकर सुबह 3 बजे तक के समय को शुभ बताया है. शादी का स्थल राबड़ी देवी के सरकारी आवास से महज दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai Wedding’s Photos and Videos:
तेज प्रताप और शादी के संपन्न होने के बाद ऐश्वर्या की विदाई की घड़ी भी आई गई. ऐसे में ऐश्वर्या अपनी मां पार्वती राय गले लग रो पड़ीं. जिसके बाद ऐश्वर्या को पानी पिलाया और उनकी डोली विदा की.
तेज प्रताप और ऐश्वर्या ने शादी के शुभ मुहूर्त के दौरान सात फेरे लिए और जीवन भर एक दूसरे के हो जाने की कसमें भी लीं. दोनों इस दौरान मुस्कुराते हुए नजर आए.
तेज प्रताप की शादी में एक हदसा टला ही था कि खाने पर भी हंगामा मच गया. ग्राउंड में खाने के प्रोग्राम में भीड़ बेकाबू हो गई और लोग खाने को लेकर धक्का मुक्की करने लगे. भीड़ पर काबू पाने के लिए आयोजकों को लाठी भांसनी पड़ीं.
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की विधायक चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या से शादी होने जा रही है. इस शुभ मौके पर तेज प्रताप की शादी का जयमाला का मेन स्टेज टूट गया जिससे लालू प्रसाद यादव बाल बाल बचे हैं. इस घटना में तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
जयमाल के बाद तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभकामनाएं दी.
वर-वधु को जयमाल स्टेज पर पर नीतीश कुमार, राज्यपाल सत्यपाल मलिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव ने फूलों का गुलदस्ता देकर सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया. उस समय मंच पर लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत घर के लोग मौजूद रहे.
तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय की जयमाल की रस्म पूरी हो चुकी है. दोनों को बड़े बुजुर्गों ने आशिर्वाद दिया है.
राजनीति की कड़वाहट भुलाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेज प्रताप यादव की माता राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ बैठे भी नजर आए.
लालू प्रसाद यादव सबकुछ भूलकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ मंच पर उनका हाथ पकड़े नजर आए हैं.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी तेजप्रताप की शादी समारोह में पहुंच गये हैं. वे अपने आवास से सीधे मुख्य शादी समारोह स्थल वेटनरी कॉलेज पहुंच चुके हैं. उनका स्वागत वेटनरी कॉलेज में मौजूद लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव समेत दूसरे लोगों ने किया है.
तेज प्रताप भी दुल्हनियां लेने विवाह स्थल वेटनरी कॉलेज पहुंच गए हैं. भव्य तरह से बारातियों का स्वागत किया गया है.
वहीं तेज प्रताप की होने वाली पत्नी ऐश्वर्या राय जयमाल के लिए वेटनरी कॉलेज पहुंच चुकी हैं. अब इंतजार है तो बस दूल्हे राजा तेज प्रताप का.
तेज प्रताप दूल्हा बनकर विवाह स्थल के लिए निकल चुके हैं. गाड़ी में तेज प्रताप की पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी साथ हैं.
10 सर्कुलर रोड स्थित तेज प्रताप यादव की बारात कुछ ही समय बाद निकलने वाली है. लालू के लाल तेजप्रताप की बारात की शोभा बढ़ाने के लिए करीब 100 हाथी, घोड़े और ऊंट सड़क पर खड़े हैं. दूसरी ओर बारातियों के स्वागत के लिए एश्वर्या का परिवार बारातघर पहुंच गए हैं.
तेज प्रताप की शादी के लिए लालू के घर मेहमानों ने पहुंचना शुरू कर दिया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लालू के घर पहुंच चुके हैं.
जीवनसाथी बनने से पहले शिव-पार्वती बने तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय, सोशल मीडिया पर छाया पोस्टर
भाई तेज प्रताप की सगाई के बाद तेजस्वी यादव ने लिखी दिल की बात पढ़कर हो जाएंगे भावुक
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…