Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुशील मोदी के बेटे की शादी में पहुंचे लालू-नीतीश, पास होकर भी रहे दूर

सुशील मोदी के बेटे की शादी में पहुंचे लालू-नीतीश, पास होकर भी रहे दूर

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत के शादी रविवार को बड़ी ही सादगी के साथ संपन्न हुई. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आरजेडी चीप लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे. दोनों करीब 2 घंटे तक विवाहस्थल पर रहे लेकिन दोनों ने आपस में कोई बातचीत नहीं की.

Advertisement
Nitish-lalu
  • December 3, 2017 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बेटे उत्कर्ष तथागत की शादी रविवार को पटना के वेटनरी कॉलेज में हुई. इस मौके पर आरजेडी चीफ व प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी वर-वधु को आशीर्वाद देने विवाहस्थल पर पहुंचे. हालांकि शादी में पहुंचे लालू प्रसाद यादव व नीतीश कुमार ने आपस में बातचीत नहीं की. लालू प्रसाद यादव करीब 2 घंटे तक विवाहस्थल पर रहे लेकिन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हुई. बता दें कि बिहार में महागठबंधन टूटने के बाद ऐसा पहली बार हुआ था जब प्रदेश के ये दोनों दिग्गज एक साथ किसी फंक्शन में शामिल हुए. शादी में इन दोनों दिग्गज नेताओं के अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली, सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, राधा मोहन सिंह, बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन समेट कई लीडर्स शामिल हुए.

शादी के बाद वर-वधु ने लालू प्रसाद यादव के पांव छुए जिस पर लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सुखी जीवन का अशीर्वाद दिया. सुशील कुमार मोदी के बेटे की शादी बड़ी ही सादगी सम्पन्न हुई. सुशील कुमार मोदी के कहा कि समाज को दहेज से मुक्त करने का वक्त आ गया है. युवाओं को दहेज के विरोध में आगे आना चाहिए.

तेजप्रताप यादव ने सुशील कुमार मोदी को दी थी धमकी

बता दें कि कुछ दिन पहले लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे व प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बिहार के डिप्टी सीएम को घर में घुस कर मारने की धमकी दी थी. उन्होंने एक सभा में कहा था कि अगर मैं उनके (सुशील कुमार मोदी) बेटे की शादी में गया तो तोड़-फोड़कर रख दूंगा. शादी को सभा में बदल दूंगा. सुशील कुमार मोदी की सारी पोल खोल दूंगा.

तेजप्रताप की धमकी पर सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि “मैंने लालू परिवार की काली कमाई के बारे में खुलासे किए, इससे तेज प्रताप निराश हैं और मेरे बेटे की शादी को डिस्टर्ब करने की धमकी दे रहे हैं. वे इसमें राजनीति को क्यों ला रहे हैं? मैंने सम्मान के साथ लालूजी के बच्चों की शादी अटेंड की है. लालूजी की उनसे बात करनी चाहिए.”

यह भी पढ़ें-रेलवे टेंडर घोटाला मामले में ED ने करीब 5 घंटे तक की राबड़ी देवी से पूछताछ

यह भी पढ़ें-नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच ट्विटर पर छिड़ी जंग, एक दूसरे पर जमकर उछाले कीचड़

 

 

Tags

Advertisement