Tej Pratap Yadav Doing Shatru Hanta Yagya at Vindhyachal Temple: विंध्याचल मंदिर में शत्रुहंता यज्ञ करा रहे तेज प्रताप यादव, क्या तेजस्वी यादव के बर्थडे पर 9 नवंबर को पटना लौटेंगे ?

Tej Pratap Yadav Doing Shatru Hanta Yagya at Vindhyachal Temple: पत्नी एश्वर्या के खिलाफ कोर्ट में अर्जी देने के बाद तेज प्रताप यादव अपने पिता और आरजेडी मुखिया लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची पहुंचे थे जिसके बाद से वे पटना वापस नहीं आए हैं. तेज प्रताप को लेकर उनके पूरे परिवार में मायूसी छाई हुई है. गौर फरमाने वाली बात है कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और तेज के छोटे भाई तेजस्वी यादव का गुरुवार 9 नवंबर को जन्मदिन है और इस बार उनकी राबड़ी देवी छठ भी मना रही हैं जो कि 11 नवंबर से शुरू है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या इन तेजस्वी और मां राबड़ी के लिए तेज प्रताप वापस घर लौटेंगे.

Advertisement
Tej Pratap Yadav Doing Shatru Hanta Yagya at Vindhyachal Temple: विंध्याचल मंदिर में शत्रुहंता यज्ञ करा रहे तेज प्रताप यादव, क्या तेजस्वी यादव के बर्थडे पर 9 नवंबर को पटना लौटेंगे ?

Aanchal Pandey

  • November 8, 2018 11:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. पत्नी एश्वर्या राय के खिलाफ कोर्ट में तलाक अर्जी देने के बाद लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव 5-6 दिनों से गायब चल रहे हैं. इसी बीच दिवाली भी होकर गुजर गई लेकिन तेज प्रताप वापस पटना स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास यानी अपने घर नहीं पहुंचे हैं. खबर है कि पिछले कुछ दिनों से गायब तेज प्रताप तेज प्रताप यूपी के मिर्जापुर में स्थित विंध्याचल धाम में माता के दरबार में पिछले दो दिनों से शत्रुहंता यज्ञ करा रहे हैं. यह यज्ञ अपने शत्रुओं के नाश के लिए किया जाता है. इस मामले में विंध्याचल में लालू प्रसाद यादव के घर के पुरोहित राज मिश्र ने मीडिया से पुष्टि की है कि दो दिन पहले तेजप्रताप ने उन्हें फोन कर यज्ञ कराने के लिए कहा था. ऐसे में तेज प्रताप अपने किन शत्रुओं के लिए यह यज्ञ करा रहे हैं अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

भाई को जन्मदिन की बधाई देने जाएंगे तेज प्रताप?

खास बात है कि 9 नवंबर गुरुवार को उनके भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का जन्मदिन है. ऐसे में सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या तेज प्रताप अपने भाई तेजस्वी के जन्मदिन के लिए घर वापस आएंगे.

क्या छठ पर घर लौटेंगे तेज प्रताप यादव?

वहीं इस बार राबड़ी देवी छठ का व्रत करने जा रही हैं. परिवार में चल रहे झगड़ों के बीच यह पुख्ता खबर आई है कि इस साल लालू यादव के घर छठ मनाया जाएगा. 11 नवंबर को नहाय खाय है यानी पर्व की शुरूआत होगी. अब इस बात को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या तेज प्रताप छठ मनाने अपने घर पहुंचेंगे. उम्मीद की जा रही है कि इस छठ के मौके पर राबड़ी देवी को बेटियों के साथ अपनी बहु एश्वर्या का भी साथ मिलेगा. पिछले साल भी राबड़ी देवी ने खराब सेहत के बावजूद छठ का पर्व मनाया था.

पत्नी ऐशवर्या राय से तलाक की अर्जी दाखिल करने के बाद पिता लालू यादव से मिलकर पटना लौटने की बजाय बनारस के काशी विश्वानाथ मंदिर जाने के बाद अब खबर है कि तेज प्रताप विंध्याचल में शत्रुहंता यज्ञ करा रहे हैं. हालांकि तेज प्रताप का शत्रु कौन है और ऐसा क्या हो गया कि उन्हें शत्रुहंता यज्ञ करवाना पड़ा इस बात को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इस बीच 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन है और 11 दिसंबर से छठ पर्व शुरु हो रहा है. ऐसे में अटकलें इस बात को लेकर लगाई जा रही हैं कि तेज प्रताप जन्मदिन और छठ पर जाएंगे या नहीं?

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce Case: तेज प्रताप यादव बोले- तलाक पर लालू परिवार ऐश्वर्या राय के साथ, मैं परिवार के खिलाफ लड़ूंगा, राजनीति भी करूंगा

Tej Pratap Yadav Aishwarya Rai Divorce: तेज प्रताप यादव का तलाक अर्जी में आरोप, हनीमून ट्रिप पर बाली या यूरोप जाने के विवाद में बीवी ने थप्पड़ मारा था

Tags

Advertisement