योगी की बैठक में नहीं आए लल्लू सिंह, भड़के सीएम ने लगाई जबरदस्त क्लास

लखनऊ। मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिए सीएम योगी ने एड़ी-चोटी का दम लगा रखा है। उन्होंने 4 मंत्रियों के साथ मोर्चा संभाल रखा है। इसी बाबत उन्होंने गुरुवार को बैठक भी की। बैठक में योगी ने सभी प्रकोष्ठों, मंडलों, मोर्चा, विभागों व शक्ति केंद्रों के पदाधिकारियों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लल्लू सिंह को वहां नहीं देखा तो नाराज हो गए।

लल्लू सिंह से नाराज योगी

सीएम योगी ने जब उनकी अनुपस्थिति का कारण पूछा तो बताया गया कि उन्हें बैठक के बारे में बताया ही नहीं गया था। इसके बाद समन्वय नहीं होता देखकर योगी आक्रोशित हो गए। जानकारी के मुताबिक बैठक में आधे से अधिक पदाधिकारी नहीं आए थे जबकि 329 लोगों को आना था। बैठक के दौरान योगी ने कहा कि उन्हें किसी भी हाल में मिल्कीपुर का उपचुनाव जीतना है। इसके लिए अगर किसी में मनमुटाव है तो वो सब छोड़कर पार्टी के हित में काम करें।

वोट बढ़ाने का मिला टास्क

बैठक में सीएम योगी ने बारी-बारी से सभी पदाधिकारियों से बात की। उन्होंने आगामी 30 सितंबर तक सात हजार वोट बढ़वाने का टास्क दिया। मतदाता सूची देखने को कहा। किसी का नाम कट गया है तो उसे जोड़ने के लिए कहा गया। युवाओं से संपर्क साधने के लिए कहा गया। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी मिल्कीपुर से भी पिछड़ी हुई थी। अब वहां पर वोट कवर करने को कहा गया है।

 

योगी मठाधीश नहीं माफिया दिखता है- अखिलेश ने किया ऐसा अटैक सुनकर फट पड़ेंगे CM

Tags

AyodhyaCM YogiLallu SinghMilkipur by-election
विज्ञापन