Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • NEET UG में बिहार के लाल का कमाल, सभी सवालों के गलत जवाब देने पर मिले माइनस 180 अंक

NEET UG में बिहार के लाल का कमाल, सभी सवालों के गलत जवाब देने पर मिले माइनस 180 अंक

NEET UG 2024: बिहार से NEET UG परीक्षा को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एनटीए ने 20 जुलाई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के सेंटर और सिटी वाइज परिणाम जारी की। इसमें बिहार के एक छात्र ने ऐसा कर दिया कि वह चर्चा में आ गया। दरअसल उसने नीट यूजी […]

Advertisement
NEET UG में बिहार के लाल का कमाल,  सभी सवालों के गलत जवाब देने पर मिले माइनस 180 अंक
  • July 22, 2024 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

NEET UG 2024: बिहार से NEET UG परीक्षा को लेकर एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। एनटीए ने 20 जुलाई को मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी के सेंटर और सिटी वाइज परिणाम जारी की। इसमें बिहार के एक छात्र ने ऐसा कर दिया कि वह चर्चा में आ गया। दरअसल उसने नीट यूजी 2024 परीक्षा में पूछे गए सभी सवालों के गलत जवाब दिए थे। इस वजह से छात्र को माइनस 180 अंक मिले हैं।

फिसड्डी साबित हुए छात्र

NTA द्वारा जारी किये रिजल्ट के मुताबिक 11,000 से अधिक छात्रों को शून्य या नेगेटिव में नंबर मिले हैं। इनमें से 2250 से अधिक कैंडिडेट्स को जीरो नंबर मिले हैं। वहीं 9,400 से अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को नेगटिव में मार्क्स मिले हैं। एक छात्र ने तो कमाल करते हुए सभी सवालों के गलत जवाब दे दिए।

चर्चा में आया छात्र

बता दें कि नीट परीक्षा कुल 720 अंकों की होती है। विद्यार्थी को 180 प्रश्न हल करने के लिए मिलते हैं। इसमें सभी सवाल 4 नंबर का होता है। गलत उत्तर देने पर एक अंक की नेगेटिव मार्किंग काटी जाती है। जिस छात्र को माइनस 180 अंक मिले है, उसने सभी सवालों का गलत जवाब दिया। यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

तेज प्रताप यादव ने CM नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा, कहा- बिहार में लॉ एंड ऑर्डर फेल…’

Advertisement