रायपुर: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक अफसर बाबू को उनकी अफसरी भारी पड़ गई. दरअसल हुआ यूं कि अफसर बाबू ने अपने महंगे मोबाइल फ़ोन के लिए डैम का पानी ही बर्बाद करवा दिया. इससे लाखों लीटर पानी यूं ही बह गया. इसके बाद फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड […]
रायपुर: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक अफसर बाबू को उनकी अफसरी भारी पड़ गई. दरअसल हुआ यूं कि अफसर बाबू ने अपने महंगे मोबाइल फ़ोन के लिए डैम का पानी ही बर्बाद करवा दिया. इससे लाखों लीटर पानी यूं ही बह गया. इसके बाद फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को सस्पेंड होना पड़ा. इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने के आदेश कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने जारी किए हैं. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
दरअसल हुआ कुछ यूं कि खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास ने परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर से लगातार चार दिनों तक अपना मोबाइल ढूंढने के लिए 21 लाख लीटर पानी डीजल पंप से बहा दिया. जब इसे लेकर जांच करवाई गई तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जलाशय के वेस्ट वियर का 41104 क्यूबिक मीटर पानी राजेश विश्वास ने बिना अनुमित के खाली कर दिया है. किसी सक्षम अधिकारी से इसके लिए अनुमति नहीं ली गई थी. ऐसे में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास ने पद का दुरुपयोग करते हुए पानी व्यर्थ ही बहा दिया. ये बर्बादी उस समय की गई है जब भीषण गर्मी में लाखों लीटर की खपत होती है. ऐसे में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास के इस अशोभनीय आचरण पर कार्रवाई की गई है.
फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के विपरीत कार्य करने की वजह से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. जिला कार्यालय खाद्य शाखा कांकेर निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय रहेगा. हालांकि इस दौरान विश्वास को नियमानुसार जीवन निर्वाह करने के लिए निलंबित रहने तक भत्ता भी दिया जाएगा.
तेलंगाना: पार्किंग में सो रहे बच्चे पर चढ़ी कार, हुई दर्दनाक मौत