Lakhimpur Kheri: इयरफोन लगाना पड़ा महंगा, ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में युवक को इयर फोन लगाना बहुत महंगा पड़ गया। दरअसल ईयर फोन लगाने की वजह से युवक को ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी और उसकी रेलगाड़ी में कटकर मौत हो गई। घटना कोतवाली क्षेत्र गोला में रजागंज और फरधान रेलवे स्टेशन के बीच हुआ है, जहां इयर फोन लगाकर जा रहे छात्र की ट्रेन से कटकर मौत हो गई है।

ट्रेन की चपेट में आया

बताया जा रहा है कि कोतवाली क्षेत्र गोला के करनपुर गांव के रहने वाले ऋषि कुमार गौतम का पुत्र धीरेंद्र कुमार(18) 11वीं कक्षा का छात्र था। मंगलवार को सुबह 8 बजे के करीब वह रोज की तरह घर से बाइक लेकर निकला। मुढ़िया गांव के नजदीक आंबेडकर मूर्ति के पास उसने बाइक खड़ी कर दी। इसके बाद कान में इयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक की तरफ शौच करने चला गया। वापस लौटते समय गोला की तरफ से आ रहे ट्रेन की चपेट में वह आ गया।

इयरफोन ने ले ली जान

युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं धीरेंद्र की मौत से परिजनों का बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बताया जा रहा है कि लोगों ने धीरेंद्र को बचाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने आवाज लगाई लेकिन इयरफोन होने की वजह से उसे सुनाई नहीं दिया। अब गांव में हर कोई यही कह रहा है कि अगर उसने इयरफोन नहीं लगाई होती तो जान बच सकती थी।

Tags

hindi newsinkhabaruttar pradeshट्रेन हादसालखीमपुर खीरी
विज्ञापन