September 19, 2024
  • होम
  • Kuwait Fire: कुवैत में मरने वाले भारतीयों के परिवारों की मदद करे सरकार, मायावती की केंद्र से मांग

Kuwait Fire: कुवैत में मरने वाले भारतीयों के परिवारों की मदद करे सरकार, मायावती की केंद्र से मांग

  • WRITTEN BY: Pooja Thakur
  • LAST UPDATED : June 13, 2024, 8:25 am IST

नई दिल्ली। कुवैत के दक्षिण मंगाफ जिले के एक लेबर कैंप में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। जान गंवाने वालों में 40 से ज्यादा भारतीय हैं। वहीं 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलसे भी हैं, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत धुएं से दम घुटने की वजह से हुई है। वहीं इस हादसे पर बसपा प्रमुख मायावती ने केंद्र सरकार से मृतकों के परिवार वालों की मदद करने की अपील की है।

मायावती की केंद्र से मांग

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि कुवैत अग्निकांड में 41 भारतीयों की मौत से अत्यंत दुःख हुआ है। मरने वालों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना तथा घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना है। केन्द्र सरकार उनके परिवार वालों की पूरी मदद करें।

मुआवजे का ऐलान

बता दें कि बुधवार को हुए इस हादसे को लेकर पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की। पीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाए। इस हादसे में जान गंवाने वाले भारतीयों के परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये देने की सहायता देने की घोषणा की गई।

 

 

Kuwait Fire: 40 मृतकों के परिजनों के लिए पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान, कुवैत जाएंगे विदेश राज्यमंत्री

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन