Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 11 मुस्लिमों के बीच में एक अकेला हिंदू, मुसलमानों ने ऐसे सिर पर बिठाया कि चारों तरफ भगवा लहरा दिया

11 मुस्लिमों के बीच में एक अकेला हिंदू, मुसलमानों ने ऐसे सिर पर बिठाया कि चारों तरफ भगवा लहरा दिया

यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले कुंदरकी में बीजेपी के रामवीर सिंह ने 97508 वोट हासिल कर लिए हैं। दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी को सिर्फ 10417 वोट मिले हैं।

Advertisement
Kundarki by-election
  • November 23, 2024 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। शुरूआती रुझान में भाजपा 7 और समाजवादी पार्टी 2 सीटों पर आगे चल रही है। यूपी उपचुनाव सीएम योगी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लिए नाक का सवाल बन गया है। यूपी में सबसे चौंकाने वाले नतीजे मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट के रहे। 65 फीसदी वाले कुंदरकी में बीजेपी के रामवीर सिंह ने 97508 वोट हासिल कर लिए हैं। दूसरे नंबर पर सपा प्रत्याशी को सिर्फ 10417 वोट मिले हैं।

उम्मीद से ज्यादा मिले वोट

अब तक के मतगणना में रामवीर सिंह को करीब 86 फीसदी वोट मिला है। बता दें कि कुंदरकी के प्रत्याशी रामवीर सिंह ने दावा किया था कि वो 50 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगे लेकिन अब तक वो 85 हजार अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। कुंदरकी के मुस्लिमों ने एकतरफा उनके पक्ष में वोट किया है। मालूम हो कि कुंदरकी सीट सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का गढ़ माना जाता है। हालांकि यहां पर सपा की हालत बेहद खराब दिखी।

इन सीटों पर हुआ चुनाव-

गाजियाबाद
मीरापुर
कटेहरी
फूलपुर
कुंदरकी
करहल
मझवां
सीसामऊ

 

बंट गए न हिंदू हार गया न मैं! नसीम से हारने पर भावुक सुरेश अवस्थी ने सनातनियों को सुनाया दुखड़ा

मुसलमानों ने योगी पर वोटों की ऐसे की बारिश, अपना बूथ भी नहीं बचा पाएं सपा के हाजी रिजवान

 

 

Advertisement