Kumbh Mela 2019: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए टेंट तैयार, 650 रूपये से 35 हजार रूपये तक है एक दिन का किराया

Kumbh Mela 2019: कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं लिए कई शानदार टेंट सिटी का निर्माण किया गया. जिनमें एक दिन का किराया 650 रूपये से 35 हजार रूपये तक है.

Advertisement
Kumbh Mela 2019: प्रयागराज कुंभ मेले के लिए टेंट तैयार, 650 रूपये से 35 हजार रूपये तक है एक दिन का किराया

Aanchal Pandey

  • December 27, 2018 6:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

प्रयागराज. 15 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हो रहे अर्द्धकुंभ मेले के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के रुकने के लिए कई टेंट सिटी का निर्माण करवाया गया. इन टेंट में मिलने वाली सुविधाएं फाइव स्टार होटल जैसी है. जबकि हर एक टेंट को सबके बजट के हिसाब से तैयार किया गया. इनमें कई लग्जरी टेंट भी शामिल है. गौरतलब हे कि प्रयागराज में बहुत कम अच्छे होटल है ऐसे में यूपी सरकार में दिल्ली के हितकारी एंड क्रिएशंस की सहायता से इस टेंट सिटी को बसाया है. जिसका नाम इंद्रप्रस्थम रखा गया है. इन लग्जरी टेंट में सबसे महंगे टेंट की कीमत 35 रुपये तक है. इसके अलावा अलग अलग बजट के हिसाब से भी और कई टेंट सिटी का निर्माण किया गया है.

इंद्रप्रस्थम टेंट सिटी की सुविधाऐं-

इस टेंट सिटी की सबसे खास बात यह है कि कम जगह में सुविधाएं अधिक हैं. 900 स्क्वायर फीट में फैला यह टेंट इंद्रप्रस्थम का सबसे महंगा टेंट है जिसकी एक रात की कीमत 35,000 रुपये है. जिसमें दो बेडरूम और एक लीविंग रुम के साथ प्राइवेट वॉशरुम मौजूद हैं. इसके अलावा घर का सारा सामान एलईडी टीवी और बाकी सामान भी इस टेंट में मिलेंगे.
वहीं दूसरी ओर इसके परिसर में 600 कॉटेज टेंट हैं जिसमें 200 लग्जरी और 250 डीलक्स टेंट हैं. इन टेंटों की कीमत 16 हजार से लेकर 12 हजार तक है. खास बात यह है कि गंगा घाट और संगम का नजारा इन टेंटों से देख सकते हैं. इन टेंटों की बुकिंग आप इंद्रप्रस्थम की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं.

मीडियम बजट में प्रीमियम और लग्जरी टेंट-

बता दे इस बार कुंभ मेले में 5 और कंपनियों नें यूपी पर्यटन के साथ मिलकर मेला ग्रांउड में टेंट सिटी लगाए हैं. गुजरात के दो कंपनी गांधी कॉर्पोरेशन और लभ डेकोरेटर ने भी वैदिक टेंट सिटी का निर्माण करवाया है. एसमें प्रीमियम टेंट की एक रात की कीमत 24 हजार और लग्जरी टेंट की कीमत 19 से 15 हजार तक है. ऐसे 1200 टेंट यहां लगवाये गये है. जहां से संगम का नजारा देख सकते हैं . इसके अलावा आयुर्वेदिक स्पा सेंटर, योगा और मेडिटेशन सेंटर भी मौजूद है. इन टेंटों की बुकिंग आप ऑनलाइन वैदिक टेंट सिटी की वेबसाइट से कर सकते हैं.

18 हजार में महाराजा कॉटेज की सुविधा भी है मौजूद-

योगी सरकार ने UPSTDC के सहयोग से संगम टेंट कॉलोनी के नाम से यह टेंट सिटी बनायी है. जिसमें 18000 रूपये में एक रात महाराजा कॉटेज और 9000 रुपये में एक रात के लिए स्विस कॉटेज का लुत्फ उठा सकते हैं. इसमें प्राइवेट वॉशरुम, सीसीटीवी और वाइ- फाइ की सुविधा है.

कम बजट के टेंट भी हैं मौजूद-

यूपी सरकार ने इस मेले के लिए कम बजट वर्ग के श्रद्धालुओं के लिए भी टेंट की सुविधा की है. ऐसें में प्रयागराज में लल्लूजी ब्रदर्स ने कल्प वृक्ष टेंट सिटी को बनाया है. जिसमें एक रात के लिए 3500 से लेकर 8500 रुपये तक के टेंट शामिल हैं. वहीं इसके साथ 650 रुपये के हिसाब से भी टेंट मौजूद हैं. जिनकी बुकिंग
कल्प वृक्ष की वेबसाइट या कुंभ की वेबसाइट से की जा सकती है.

कई अनोखी सुविधाएं भी है मौजूद-

उत्तर प्रदेश सरकार ने इन टेंटों में आरती हेलिकॉप्टर राइडस, नैचुररोपैथी, कॉफी लाउंज के साथ योगा, साइलिंग, वाटर स्पोर्टस, आरती , एलईडी टीवी, वाइ-फाइ और 24 घंटे गैस सर्विस के अलावा कई सुविधाएं शामिल है. वहीं हर टेंट सिटी में भजन संध्या प्रवचन और मेडिटेशन हॉल की सुविधा भी मौजूद हैं .

PM Narendra Modi in Dharamshala: धर्मशाला में गरजे पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- जवानों के बाद किसानों की आंखों में धूल झोंक रही कांग्रेस

Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने 17 राज्यों में नियुक्त किए चुनाव प्रभारी

Tags

Advertisement