Kumbh Mela 2019: सीआईआई का दावा- कुंभ मेले से योगी आदित्यनाथ सरकार को होगा 1.2 लाख करोड़ का फायदा, 6 लाख नई नौकरियां

Kumbh Mela 2019: कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) ने दावा किया है कि यूपी के प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले से योगी आदित्यनाथ सरकार को 1.2 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा. इस बार सरकार ने कुंभ मेले के लिए 4200 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है.

Advertisement
Kumbh Mela 2019: सीआईआई का दावा- कुंभ मेले से योगी आदित्यनाथ सरकार को होगा 1.2 लाख करोड़ का फायदा, 6 लाख नई नौकरियां

Aanchal Pandey

  • January 20, 2019 3:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

प्रयागराज. 15 जनवरी से शुरू हुए कुंभ मेले से उत्तर प्रदेश को 1.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई होने का अनुमान है. यह दावा कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) ने किया है. कुंभ 4 मार्च तक चलेगा. सीआईआई ने रिपोर्ट के मुताबिक कुंभ मेला एक सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजित है लेकिन इससे विभिन्न क्षेत्र के 6 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 50 दिनों के कुंभ मेले के लिए 4200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. 2013 के मुकाबले इस बार कुंभ मेले का बजट तीन गुना है. यह अब का सबसे महंगा कुंभ मेला है. सीआईआई की स्टडी के मुताबिक हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 2.5 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी तो एयरलाइंस और एयरपोर्ट्स पर 1.5 लोगों के रोजगार के मौके पैदा होंगे.

वहीं 45 हजार लोगों को टूर ऑपरेटर्स काम पर रखेंगे. 85 हजार लोगों को टूरिजम और मेडिकल टूरिजम में काम मिलेगा. इसके अलावा टैक्सी ड्राइवर्स, बिजनेसमैन और टूर गाइड्स सहित असंगठित क्षेत्र में 50 हजार नई नौकरियां पैदा होंगी. इससे व्यापारियों और सरकारी एजेंसियों की कमाई में इजाफा होगा.

इस मेले में ऑस्ट्रेलिया, यूके, कनाडा, मलेशिया, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, न्यू जीलैंड, मॉरिशस, जिम्बाब्वे और श्रीलंका से भी पर्यटक पहुंचे हैं. कुंभ मेले से यूपी को 1.2 लाख करोड़ रुपये का राजस्व मिलेगा, वहीं पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों को भी फायदा होगा क्योंकि पर्यटक वहां भी घूमने जाएंगे.

यूपी के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने कहा, राज्य सरकार ने कुंभ मेले के लिए 4200 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. यह अब तक का सबसे महंगा तीर्थ आयोजन बन गया है. साल 2013 में 1300 करोड़ रुपये खर्च की गई थी. इस बार कुंभ परिसर 3200 हेक्टेयर में फैला है, जो पिछली बार के मुकाबले दोगुना ज्यादा है.

Kumbh Mela 2019: जानिए कब है कुंभ 2019 का दूसरा शाही स्नान, किस दिन शुरू होगा कल्‍पवास

Kumbh Mela 2019: जानिए कैसे पहुंचें प्रयागराज कुंभ मेले, कहां होगा रुकने का इंतजाम

 

Tags

Advertisement