• होम
  • राज्य
  • ‘कुंभ फालतू और चारा खाना पुण्य है’, लालू यादव पर बरस गए जीतन राम मांझी, पूछ लिया तगड़ा सवाल

‘कुंभ फालतू और चारा खाना पुण्य है’, लालू यादव पर बरस गए जीतन राम मांझी, पूछ लिया तगड़ा सवाल

लालू यादव ने महाकुंभ को फालतू बताते हुए इस पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद एनडीए नेताओं ने उन पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

inkhbar News
  • February 17, 2025 4:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के महाकुंभ पर दिए गए विवादित बयान के बाद राजनीतिक घमासान मच गया है। लालू यादव ने महाकुंभ को फालतू बताते हुए इस पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद एनडीए नेताओं ने उन पर जोरदार हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू यादव के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी।

जीतन राम मांझी का तीखा पलटवार

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा “कुंभ स्नान फालतू है और चारा खाना पुण्य है। आपके हिसाब से तो ये सही होगा, लालू प्रसाद जी? देश आपका जवाब चाहता है।”

विजय सिन्हा ने भी साधा निशाना

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी लालू यादव पर हमला बोला। विजय सिन्हा ने कहा “महाकुंभ को ‘फालतू’ बताकर लालू प्रसाद जी ने करोड़ों हिंदुओं की आस्था का अपमान किया है। नासा के शोध में यह पाया गया कि गंगा जल में बैक्टीरियोफेज होते हैं, जो हानिकारक बैक्टीरिया को नष्ट कर पानी को प्राकृतिक रूप से शुद्ध रखते हैं। यूनेस्को ने महाकुंभ को ‘अमूर्त सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा दिया है।” सिन्हा ने आगे कहा कि बिहार सनातन संस्कृति और वैज्ञानिक विरासत का सम्मान करता है और इसका अपमान करने वालों को माफ नहीं करेगा।

लालू यादव ने क्या कहा था

दरअसल, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद लालू यादव ने मीडिया से बातचीत में महाकुंभ पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था “रेलवे की कुव्यवस्था के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। कुंभ का क्या मतलब है? महाकुंभ फालतू है।”

लालू यादव के इस बयान के बाद बीजेपी और एनडीए के नेताओं ने उन पर तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि लालू यादव ने धार्मिक आस्था का अपमान किया है।

ये भी पढ़ें – तालिबान जल्द लेगा हवाई हमले का बदला, पाकिस्तानी की चुप्पी खली …, सर्वे में सामने आए पाक के नापाक इरादे

मर गया साला! अज्ञात लोगों ने हाफ़िज का दाहिना हाथ काट फेंका, पाकिस्तान में गोलियों से मचा कोहराम