Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘BJP मेरा स्वागत करने को तैयार रहती है क्योंकि…’, हरियाणा में मतदान के बीच कुमारी सैलजा ने कही बड़ी बात

‘BJP मेरा स्वागत करने को तैयार रहती है क्योंकि…’, हरियाणा में मतदान के बीच कुमारी सैलजा ने कही बड़ी बात

नई दिल्लीः हरियाणा में इस समय 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा चुनाव में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। कुमारी शैलजा ने शनिवार को हिसार के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। […]

Advertisement
Kumari Shailaja
  • October 5, 2024 10:20 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्लीः हरियाणा में इस समय 90 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। हरियाणा में बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी सैलजा चुनाव में चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। कुमारी शैलजा ने शनिवार को हिसार के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। जब उनसे पूछा गया कि अगर कांग्रेस जीतती है तो हरियाणा में मुख्यमंत्री कौन होगा, तो कुमारी शैलजा ने कहा कि इसका फैसला हाईकमान करेगा।

इसलिए बीजेपी सैलजा का स्वागत करती है

हरियाणा के पूर्व सीएम और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिलने पर कुमारी शैलजा ने कहा, ‘बीजेपी मेरा स्वागत करने को तैयार रहती है क्योंकि हरियाणा में वह बहुत कमजोर है। वह मजबूत नेताओं को अपने साथ लाने के लिए कुछ भी करेगी।’ जब पत्रकारों ने कुमारी शैलजा से पूछा कि हरियाणा में कांग्रेस कितनी सीटें जीतेगी, तो उन्होंने कहा कि हम सभी 90 सीटें जीतेंगे।

2 करोड़ लोग डालेंगे  वोट

आज सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, अनिल विज और विनेश फोगट समेत 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला राज्य के 2 करोड़ वोटर करेंगे। आपको बता दें मतदान आज शाम 6 बजे तक होंगे और परिणाम की घोषणा 8 अक्टूबर की जाएगी। वोटर्स में 1.07 करोड़ पुरुष तो 95 लाख महिला वोटर हैं। सत्तारूढ़ भाजपा जहां हैट्रिक लगाने के बारे में सोच रही है तो वहीं कांग्रेस 10 साल बाद वापसी करना चाहती है। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे।

Also Read- बीजेपी-कांग्रेस ने चली चाल, जाट समुदाय और OBC को लेकर फेंका पासा, क्या कामयाब होगी मंशा?

हैती में कत्लेआम! हमले में 70 लोगों की मौत, लोग घर छोड़कर भाग रहे

 

Advertisement