राज्य

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा टिकट ना मिलने पर बागी कविराज बोले- शहादत मंजूर, सच बोलने की सजा मिली

गाजियाबाद: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने पर पार्टी के बड़े चेहरे और कवि कुमार विश्वास ने कहा है कि मुझे सारे मुद्दों पर सच बोलने की सजा मिली है. आप के राज्यसभा कैंडिडेट संजय सिंह, नारायण दास गुप्ता  और सुशील गुप्ता पर तंज कसते हुए विश्वास ने उन्हें महान और क्रांतिकारी उपमा से नवाजा और कहा कि पार्टी ने शानदार चुनाव किया है और इन सबके साथ-साथ अरविंद केजरीवाल को भी मेरी बधाई है. कुमार ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि तुम्हें मारेंगे लेकिन शहीद नहीं होने देंगे. मैं अपनी शहादत स्वीकार करता हूं. लेकिन शहीद के शव के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिए. मुझे पार्टी में सच बोलने की सजा मिली है. मैं अरविंदं केजरीवाल से आग्रह करता हूं कि वो अपनी ट्वीटर सेना से मुझे अकेला छोड़ देने के लिए कहें क्योंकि युद्ध में भी एक नियम होता है कि जब आप अपने दुश्मन को मार देते हो तो उसके शव के साथ छेड़छाड़ नहीं करते.”

आप से राज्यसभा उम्मीदवारों की घोषणा होने के बाद कुमार विश्वास अपने गाजियाबाद स्थित घर से बाहर निकले और पत्रकारों से बात की. इस दौरान कुमार ने पत्रकारों के सवाल का जवाब नहीं दिया और वो लगातार मुस्कुराते रहे. बाद में उन्होंने कहा कि ‘ पिछले डेढ़ साल से वो पार्टी के स्टैंड के खिलाफ सच बोलते रहे चाहे वो सर्जिकल स्ट्राइक हो , पूर्व सैनिकों का मामला हो , या जेएनयू का विषय हो. इसके अलावा पंजाब में आतंकवादियों के प्रति पार्टी के नरम रवैये पर भी उन विषय पर जो सच बोला, उसकी सजा मिली. महान क्रांतिकारी सुशील गुप्ता को राज्यसभा में भेजने पर अरविंद को बधाई. ऐसे ही लगातार काम कर रहे नारायण दास गुप्ता को भी बधाई देता हूं.

इससे पहले दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर पर पार्टी विधायकों की बैठक में दिल्ली से राज्यसभा की 3 सीटों के लिए 16 जनवरी को होने वाले चुनाव में पार्टी की तरफ से पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह, सीए एनडी गुप्ता और व्यापारी सुशील गुप्ता को टिकट थमाने का फैसला हुआ.

फैसले की जानकारी देने के लिए मीडिया के सामने आए पार्टी के नंबर 2 नेता और दिल्ली की डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि पार्टी विधायकों की मीटिंग में 18 बड़े नामों पर चर्चा हुई और उस चर्चा से ये 3 नाम तय हुए हैं. पत्रकारों ने जब सिसोदिया से कुमार विश्वास और पत्रकार से नेता बने आशुतोष को टिकट नहीं मिलने के कारण पर सवाल किया तो वो सवाल टाल गए.

पढ़ें- प्रोफाइल: कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में आए सुशील गुप्ता को अरविंद केजरीवाल ने थमाया राज्यसभा का टिकट

आम आदमी पार्टी में संसद जाने की महाभारत: कुमार विश्वास कैंप का अरविंद केजरीवाल को अल्टीमेटम, राज्यसभा भेजो या तांडव देखो !

Aanchal Pandey

Recent Posts

भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन को हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की

भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम कर लिया…

2 minutes ago

महाराष्ट्र चुनाव: 288 सीटों पर 5 बजे तक 58 फीसदी मतदान, गढ़चिरौली में सबसे ज्यादा 69.63% वोटिंग

महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…

21 minutes ago

मौलाना ने दी हिंदुओं को धमकी, धर्मस्थल को बचाने की कोशिश, बाबरी मस्जिद की आ गई याद

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…

30 minutes ago

एग्जिट पोल्स की खुली पोल, सर्वे में सामने आई चौंकाने वाली बात!

साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…

40 minutes ago

एआर रहमान ने तलाक के ऐलान के बाद ये क्या कर दिया? लोगों ने तो मजे ले लिए

एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…

41 minutes ago

तलाक लेना पति की जेब पर पड़ा भारी, चुकानी होगी हर महीने मोटी रकम

तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…

53 minutes ago