कुलगाम में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल

नई दिल्ली, जम्मू कश्मीर के कुलगाम में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने हमला कर दिया है. आतंवादियों ने पुलिस स्टेशन पर राइफल ग्रेनेड से हमला किया है. इस हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, फिलहाल उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

बता दें बीते दिन श्रीनगर शहर के लाल बाजार इलाके में पुलिस नाका पार्टी पर आतंकियों ने फायरिंग की थी. इस फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गए थे जबकि एक जवान के शहीद होने की खबरें आई हटी. घायल दोनों जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इलाके की घेराबंदी कर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया था.

जो जवान वीरगती को प्राप्त हुआ है उस जवान की पहचान मुश्ताक अहमद के रूप में बताई जा रही है, इसके साथ ही हमलावरों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर अभियान जारी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि श्रीनगर के लाल बाजार इलाके में एक स्कूल के पास एक नाका पार्टी को आतंकियों ने निशाना बनाकर फायरिंग करना शुरू कर दिया, इसमें पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. इस दौरान एएसआई मुश्ताक अहमद भी शहीद हो गए. घायल पुलिसकर्मियों में से एक हेड कांस्टेबल और एसपीओ था, आतंकियों की तलाश में पुलिस सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ऑपरेशन लॉन्च कर दिया है.

Sri Lanka Crisis: रानिल विक्रमसिंघे बनाए गए कार्यवाहक राष्ट्रपति, फिर सड़कों पर उतरी जनता

Tags

attackgrenade attackgrenade exploded inside police stationkulgamkulgam attackkulgam districtkulgam militant attackKulgam Policekulgam police attackedkulgam police stationmilitants attacked police stationPolicepolice stationpolice station attack in kulgampolice station kulgamTerror Attackterrorist attackterrorist attack on police stationterrorist attack police stationterrorist attack police station kulgamterrorists attack in kulgam
विज्ञापन