Kshatriya Samaj Protest: सपा नेता रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान पर मचा बवाल थम नहीं रहा। आज राजधानी लखनऊ में क्षत्रिय संगठनों का प्रदर्शन उग्र हो गया। हजारों की संख्या में लोग सीएम आवास की तरफ कूच करना चाहते हैं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो बैरिकेडिंग तोड़ने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारी जय भवानी-जय भवानी का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।

भारी पुलिस बल तैनात

इस प्रदर्शन में प्रदेश के 36 क्षत्रिय संगठन सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा के खिलाफ दिए गए बयान को लेकर एकजुट हुए। वे सरकार से रामजी लाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। कार्यकर्ता सुबह 10 बजे से ही 1090 चौराहे पर इक्कट्ठे होने लगे थे। इसके बाद वे हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा तक पैदल मार्च करने जा रहे थे। इस दौरान पूरे मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

क्या बोले थे सपा सांसद

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बीजेपी वाले कहते रहते हैं कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? राणा सांगा बाबर को भारत इसलिए लाया ताकि वो इब्राहिम लोदी को हरा सके। अगर मुसलमान बाबर के वंशज हैं तो आप (हिंदू) देशद्रोही राणा सांगा के वंशज हैं। अगर आप बाबर की आलोचना करते हैं तो राणा सांगा की क्यों नहीं?

 

तुरंत वर्दी उतार दो…बीच सड़क पर पुलिस वाले की योगी ने निकाली सारी हेकड़ी, दे डाली खुली चुनौती

अमेरिका ने फोड़ा टैरिफ बम तो चीन ने भारत की तरफ बढ़ाया दोस्ती का हाथ, ड्रैगन बोला चलो मिलकर ठीक करते हैं ट्रंप का दिमाग