अहमदाबाद : भारत में पहली बार ‘खुद से शादी’ (sologamy) करने वाली गुजरात की क्षमा बिंदु इस समय मुसीबत का सामना कर रही हैं. महज़ कुछ ही दिनों पूर्व क्षमा ने हिंदू रीति रिवाज़ों के तहत खुद से शादी की थी. इंटरनेट ने उन्हें चर्चाओं में घेर लिया था. उस समय कई लोगों ने उनके […]
अहमदाबाद : भारत में पहली बार ‘खुद से शादी’ (sologamy) करने वाली गुजरात की क्षमा बिंदु इस समय मुसीबत का सामना कर रही हैं. महज़ कुछ ही दिनों पूर्व क्षमा ने हिंदू रीति रिवाज़ों के तहत खुद से शादी की थी. इंटरनेट ने उन्हें चर्चाओं में घेर लिया था. उस समय कई लोगों ने उनके इस स्टेप को सराहा था लेकिन इसी बीच कई आलोचनाएं भी सुनाई दे रही थीं. अब इन्हीं आलोचनाओं के कारण क्षमा को गुजरात के सुभानपुरा(वडोदरा) इलाके में स्थित अपना घर छोड़ना पड़ा है. इतना ही नहीं क्षमा ने अपना शहर भी छोड़ दिया है.
खुद से शादी रचाने वाली क्षमा इन दिनों अपने सबसे खराब समय से गुज़र रही हैं. शायद उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि सोलोगैमी के तहत शादी करना उन्हें इतना भारी पड़ेगा. दरअसल उनके इस विवाह से विवाद खड़ा हो गया था. जहां कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है कि हिन्दू धर्म में इस तरह की शादी का कोई भी प्रस्ताव नहीं है. इतना ही नहीं उनकी इस शादी के खिलाफ उनका मकान मालिक भी हो गया. इन सब विवादों के बीच क्षमा जिस सोसायटी में किराये के घर में रहती हैं वहां मकान मालिक ने उन्हें घर खाली करने के लिए कहा और तीन दिन पहले उन्होंने घर खाली भी कर दिया था. बता दें, क्षमा ने 11 जून के दिन खुद से शादी रचाई थी.
क्षमा ने मकान खाली करने के पीछे दबाव होने की बात कही है. ख़बरों के मुताबिक उन्होंने बताया है कि “मैंने तीन-चार दिन पहले घर खाली कर दिया था.” साथ ही उन्होंने वडोदरा शहर भी छोड़ दिया है. हालांकि उन्होंने इस बारे में नहीं बताया कि अभी वह किस शहर में हैं. उन्हें इस समय नौकरी की तलाश है और उन्होंने जल्द ही अपने शहर आने की भी बात कही है.
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया