चेन्नई: डीएमके नेता शिवाजी कृष्णमूर्ति को तमिलनाडु में कोडुंगयूर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. राज्यपाल आरएन रवि और एनसीडब्ल्यू सदस्य खुशबू सुंदर पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में ये गिरफ्तारी की गई है. उनके खिलाफ़ भाजपा के खेल और कौशल विकास प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमर प्रसाद रेड्डी ने FIR दर्ज़ करवाई थी. दूसरी ओर पार्टी ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएमके प्रवक्ता कृष्णमूर्ति को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
दरअसल इन दिनों DMK के पूर्व नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह खुशबू सुंदर को पुराना बर्तन बताते नज़र आ रहे हैं. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब विवादित टिप्पणी मामले में कृष्णमूर्ति का नाम सामने आया हो. इससे पहले भी तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने उनपर राज्यपाल के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया था. खुशबू सुंदर के खिलाफ टिप्पणी को उन्होंने पूरी तरफ निंदनीय बताया था.
इस बीच वीडियो को ट्वीट करते हुए खुशबू सुंदर ने भी पलटवार किया था और कहा था कि इस आदतन अपराधी की भद्दी टिप्पणियां DMK के राजनीतिक स्तर को बताती हैं. इसके जैसे पार्टी में कई हैं जो महिलाओं पर भद्दी टिप्पणियां करते हैं. खुशबू सूंदर ने आगे मुख्यमंत्री स्टालिन को टैग करते हुए लिखा, क्या आप अपने परिवार की महिलाओं के बारे में ऐसे बयानों को स्वीकार करेंगे?
वहीं इस वीडियो पर भाजपा ने ट्वीट कर लिखा, आपको इस बात का एहसास नहीं है कि आप एक महान पिता का भी अपमान कर रहे हैं. इस जैसे नेताओं को आप जितना अवसर देंगे उतना ही राजनीतिक पहुंच ख़त्म होती जाएगी. आपकी पार्टी में ऐसे गुंडों के लिए मुफीद जगह है ये बेहद शर्म की बात है.
RK Puram: दिल्ली में बदमाशों ने दो महिलाओं को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…
अतुल सुभाष सुसाइड केस में जैसे जैसे जांच आगे बढ़ रही है जज रीता कौशिक…
पीएम मोदी के करीबी लोगों में रहे प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि अगर बांग्लादेश में…