पश्चिम बंगाल के बेहाला में पुलिस ने एक घर से फ्रिज में रखा महिला का शव बरामद किया था. अब खुलासा हुआ है कि महिला का बेटा 25 साल बाद एडवांस मेडिकल साइंस की मदद से उन्हें फिर से जिंदा करना चाहता था. यह भी कहा जा रहा है कि वह अपनी मां की पेंशन लेने के लिए हर माह उनके अंगूठे का इस्तेमाल करता था. पुलिस कई एंगल से केस की जांच कर रही है.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल के बेहाला में पुलिस ने एक घर से फ्रिज में रखी महिला की लाश बरामद की थी. पुलिस ने मृतका के पति और बेटे को गिरफ्तार किया था. सनकी बेटे सुब्रत मजूमदार (46) ने पुलिस को बताया कि वह 25 साल बाद स्टेम सेल के जरिए एडवांस मेडिकल साइंस की मदद से मां को फिर से जिंदा करना चाहता था. यही वजह थी कि उसने मां की लाश को फ्रिज में रखा था. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.
जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि लेदर टेक्नोलॉजी से ग्रेजुएट सुब्रत की दिमागी हालत कुछ ठीक नहीं लग रही है. वह बात करते वक्त अचानक तीसरे विश्व युद्ध और प्रलय आने के बारे में बात करता. वह सभी सवालों के आराम से जवाब देता लेकिन मां के खिलाफ कुछ भी सुनने पर भड़क उठता. वह बांग्ला, अंग्रेजी और रूसी भाषा में पुलिस से बात कर रहा था. दरअसल सुब्रत ने अनैटमी पढ़ने के लिए रूसी भाषा भी सीख ली थी.
जांच टीम द्वारा सुब्रत को गोबरा के मनोरोग संस्थान भी ले जाया गया. पुलिस ने बताया कि सुब्रत की इन्हीं बातों में आकर उसके बूढ़े पिता ने यकीन कर लिया और वह उसका साथ देते चले गए. पुलिस ने सुब्रत के खिलाफ धारा 269 और 176 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस पैसों के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है. दरअसल यह भी कहा जा रहा था कि वह अपनी मां की पेंशन लेने के लिए हर माह उनके अंगूठे का इस्तेमाल करता था.
फोरेंसिक एक्टपर्ट्स मामले की जांच कर रहे हैं कि क्या सुब्रत लाश के अंगूठे का पेंशन पाने के लिए इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने यह भी बताया कि शव सड़े-गले नहीं इसके लिए फ्रीजर के साथ-साथ उसने दो एसी भी खरीदे थे. बताया जा रहा है कि सुब्रत की मां बीना की मौत 3 साल पहले हो गई थी. जिसके बाद से उसने शव को फ्रिज में रखा हुआ था.
फ्रीजर में मां की लाश रख 3 साल तक पेंशन खाता रहा बेटा, पिता के लिए बना रखा था अलग प्लान