Kolkata rape-murder: Dhruv Rathi again embroiled in controversies, victim's name revealedKolkata rape-murder:फिर विवादों में घिरे ध्रुव राठी,पीड़िता के नाम का किया खुलासा
नई दिल्ली :यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ध्रुव राठी फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहें है.लेकिन इस बार कोई विडियो वजह नहीं है .बल्कि एक पोस्ट है बता दें कि इस पोस्ट में ध्रुव राठी ने कोलकाता की उस महिला डॉक्टर की पहचान बता दी है.जिसकी 9 अगस्त को रेप करने के बाद हत्या कर दी गई थी.इस पोस्ट को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है
इससे पहले भी ध्रुव राठी की पोस्ट को आलोचना का सामना करना पड़ा था.मिडिया रिर्पोट के मुताबिक ध्रुव राठी ने एक्स पर जस्टिस फॉर निर्भया-2 नाम से पोस्ट शेयर किया था,लेकिन कुछ देर उन्होंने इस पोस्ट को हटा दिया .जिसके वजह से लोगों ने उनकी खूब आलोचना की और आरोप लगाया कि उन्होंने पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से डरकर पोस्ट हटा दिया है.
ध्रुव राठी ने एक यूजर को जवाब देते हुए बताया कि उन्होंने पोस्ट क्यों हटाई.ध्रुव ने बताया कि कुछ लोगों ने बोला कि पीड़िता को निर्भया 2 कहना असंवेदनशील है.उसके बाद मैंने महसूस किया कि वह सही थे.
बता दें कि ध्रुव राठी घटना के बारे में शेयर करते हुए हैशटैग में पीड़िता का नाम उजागर कर दिया था.जिसके बाद वह आलोचनाओं के घेरे में आ गए हैं.उन्होंने एक्स पर लिखा कि पश्चिम बंगाल की यह घटना दिल दहला देने वाला है.यह पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति को उजागर करता है.उम्मीद है कि सीबीआई इस केस में जल्द न्याय दिलाएगी.उसके बाद हैशटैग में उन्होंने पीड़िता का नाम लिख दिया.
ध्रुव राठी के इस पोस्ट को देखकर लोगों ने तुरंत रिएक्ट करते हुए उन्हें बताया कि पीड़िता का नाम नहीं बताना चाहिए.वकील प्रशांत उमराव ने लिखा जब बलात्कार पीड़िता मर चुकी हो या वह मानसिक रूप से बीमार है .तो पीड़िता की पहचान का खुलासा परिजन से बिना पूछे नहीं किया जाना चाहिए.