September 14, 2024
  • होम
  • कोलकाता रेप-मर्डर केस में बड़ा खुलासा: अस्पताल से पिता को किये थे तीन कॉल, तीनों में 3 बातें…

कोलकाता रेप-मर्डर केस में बड़ा खुलासा: अस्पताल से पिता को किये थे तीन कॉल, तीनों में 3 बातें…

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : August 29, 2024, 7:56 pm IST

पश्चिम बंगाल: कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर नई जानकारी सामने आई है। जानकारी के अनुसार, आरजी कर मेडिकल कॉलेज ने ट्रेनी डॉक्टर के माता-पिता को बताया था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है। 9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर का शव मिलने के बाद अस्पताल के सहायक अधीक्षक ने एक घंटे के अंदर उसके माता-पिता को तीन कॉल किए। इन कॉल में माता-पिता को जल्द से जल्द अस्पताल आने को कहा गया। अस्पताल की ओर से माता-पिता को किए गए फोन कॉल का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये बंगाली में हैं। इनखबर इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता। हालांकि, पीड़िता के माता-पिता ने घटना के अगले ही दिन दावा किया था कि अस्पताल ने उनकी बेटी की हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की है।

9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिलने के बाद अस्पताल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट की तरफ से उनके पेरेंट्स को तीन कॉल किए थे।
तीनों फोन कॉल का विवरण पढ़ें…

पहला कॉल: सहायक अधीक्षक ने माता-पिता से जल्द से जल्द अस्पताल आने का अनुरोध किया। कहा- आपकी बेटी की तबीयत ठीक नहीं है। क्या आप तुरंत अस्पताल आ सकते हैं?

पिता ने कारण पूछा। जवाब मिला- आपकी बेटी की हालत ठीक नहीं है। हम उसे अस्पताल में भर्ती करवा रहे हैं। क्या आप तुरंत आ सकते हैं?

पिता ने जोर देकर पूछा- मेरी बेटी को क्या हुआ है?

स्टाफ सदस्य ने कहा- आप यहां आएंगे तो डॉक्टर आपको बताएंगे कि क्या हुआ है। आप परिवार के लोग हैं, इसलिए हमने आपका नंबर ढूंढा और कॉल किया।

दूसरा कॉल: थोड़ी देर बाद माता-पिता को दूसरा कॉल आया।

उसी अस्पताल के कर्मचारी ने पहले से भी ज्यादा घबराई हुई आवाज में कहा- आपकी बेटी की हालत बहुत गंभीर है। कृपया जल्द से जल्द आएं।

पिता ने चिंतित होकर पूछा कि आखिर हुआ क्या है। उन्हें जवाब मिला- डॉक्टर आपको बता पाएंगे। आप जल्दी आइए।

पिता ने पूछा- कौन बोल रहा है

स्टाफ सदस्य ने जवाब दिया- मैं सहायक अधीक्षक हूं, डॉक्टर नहीं।

पिता ने पूछा- क्या कोई डॉक्टर मौजूद है जो मेरे सवालों का जवाब दे सके, लेकिन स्टाफ मेंबर ने कॉल काट दी।

तीसरी कॉल: तीसरी और आखिरी कॉल में स्टाफ मेंबर ने कहा- आपकी बेटी ने शायद आत्महत्या कर ली है या उसकी मौत हो गई है। पुलिस यहां आ गई है। हम अस्पताल में हैं, यह कॉल सबके सामने आपको की जा रही है।

 

 

यह भी पढ़ें :-

इतनी निर्मम ममता! कोलकाता रेप कांड के पीड़ित माता-पिता को तोड़ रही बंगाल सरकार

मोहन भागवत को जान का खतरा! मोदी सरकार ने रातों-रात उठाया ये बड़ा कदम

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन