कोलकाताः बेटे ने 2 साल से मां की लाश को फ्रिज में छुपाकर रखा, मृतका का पति-बेटा हिरासत में

कोलकाता के बेहाला इलाके में पुलिस ने एक घर से फ्रिज में रखी महिला की लाश बरामद की है. बताया जा रहा है कि शव पिछले दो साल से फ्रिज में रखा था. पुलिस ने महिला के पति और बेटे को हिरासत में ले लिया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement
कोलकाताः बेटे ने 2 साल से मां की लाश को फ्रिज में छुपाकर रखा, मृतका का पति-बेटा हिरासत में

Aanchal Pandey

  • April 5, 2018 3:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रिश्तों के कत्ल की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, कोलकाता के बेहाला इलाके में पुलिस ने एक फ्रिज से एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की लाश को उसके बेटे ने ही फ्रिज में रखा था.

कोलकाता पुलिस ने एक सूचना के बाद आरोपी के घर की तलाशी ली थी. शुरूआती जांच में जो बात निकलकर सामने आई है उसके अनुसार, महिला का शव करीब दो साल से फ्रिज में रखा था. महिला की लाश को उसके बेटे ने फ्रिज ने रखा था. फ्रिज में लाश देख जांच टीम सन्न रह गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला के पति और बेटे को हिरासत में लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आरोपियों के घर की तलाशी ले रही है. पुलिस पड़ोसियों से भी मृतका के पति और बेटे के बारे में जानकारी जुटा रही है.

गौरतलब है कि खून के रिश्ते का कत्ल करने की खबरें अक्सर रूह झकझोर देती हैं. पिछले साल गुजरात में एक बेटे ने अपनी बुजुर्ग मां को बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया था. आरोपी की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने इसे सुसाइड का मामला समझा था लेकिन पुलिस को मिले एक गुमनाम खत के बाद केस की जांच फिर से शुरू की गई और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी का पर्दाफाश हो गया.

बताते चलें कि पिछले साल यूपी के मुरादाबाद में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. यहां भी मां के बीमार रहने से परेशान एक बेटे ने उनकी जान लेने की कोशिश की लेकिन पड़ोसियों की मदद से बुजुर्ग महिला को बचा लिया गया. पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया था.

मुंबईः 19 साल के सिरफिरे आशिक ने की एकतरफा प्यार में महिला की चाकू घोंपकर हत्या  

https://youtu.be/rnDPyrsHUH4

Tags

Advertisement