कोलकाता: अक्सर आपने देखा होगा कि कोई त्योहार हो या कोई आपदा पुलिस हमेशा अपनी ड्यूटी निभाती है. देखा जाए तो आम लोगों की तरह न तो पुलिसकर्मी न तो परिवार को समय दे पाते हैं और न ही अपने दोस्तों को. पुलिसकर्मियों की जिंदगी का हर एक पल शहर की कानून व्यवस्था को संभालने में लगा होता है. ऐसे में कोलकाता पुलिस ने अपने सभी पुलिसकर्मियों को एक खास सुविधा दी है. दरअसल कोलकाता पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों के लिए एक स्पेशल मल्टिप्लेक्स बनवाया है. इस मल्टिप्लेक्स के ऑडिटोरियम में फिल्मों के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोलकाता पुलिस ने साउथ कोलकाता के अलीपुर पुलिस बॉडीगार्ड लाइन में मल्टिप्लेक्स बनवाया गया है. यह मल्टिप्लेक्स खासतौर पर पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए बनाया है. यहां पुलिसकर्मी आराम से फिल्म देख सकेंगे और इसके साथ ही वहां पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुत्फ उठाते हैं. बीते दिन पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. बता दें कि इस मल्टिप्लेक्स के निर्माण के लिए शहर के विभिन्न मल्टिप्लेक्स मालिकों से बात की गई.
इस मामले में सीएम ममता बनर्जी ने पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार की भी चिंता करते हुए ऐसे निर्देश दिए थे. इसी के तहत पश्चिम बंगाल पुलिस ने ‘विजन 2020’ पहल शुरू की थी. दरअसल इस पहल के अनुसार पुलिसकर्मियों को उनके परिवार के साथ अच्छ समय बिताने और उनकी छुट्टियों की व्यवस्था पर खास ध्यान दिया जाना है. इसी क्रम में इस मल्टिप्लेक्स का निर्माण भी कराया गया है. बता दें कि कोलकाता के अलावा वेस्ट बंगाल के अन्य जगहों के पुलिसकर्मी भी इस मल्टिप्लेक्स में अपने परिवार के साथ इंजॉय कर पाएंगे.
Kolkata: सोशल मीडिया एडिक्शन के चलते पत्नी ने नहीं बनाया खाना तो पति ने कर दी हत्या
ममता बनर्जी का ऐलान, बशीरहाट और बदुरिया हिंसा की न्यायिक जांच होगी
ममता सरकार को स्वामी का अल्टीमेटम, कहा- मुस्लिम को मंदिर का अध्यक्ष बनाने का फैसला वापस लें
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…