Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोलकाता: डेंगू से फिर एक की मौत, अब तक 8 की गई जान

कोलकाता: डेंगू से फिर एक की मौत, अब तक 8 की गई जान

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डेंगू के संक्रमण से फिर एक महिला की मौत हो गई है. डेंगू से पीड़ित मृतकों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है. वहीं मृतक की पहचान 45 वर्षीय अनिमा सरदार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला का इलाज एमआर बांगुर अस्पताल […]

Advertisement
कोलकाता: डेंगू से फिर एक की मौत, अब तक 8 की गई जान
  • July 29, 2023 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में डेंगू के संक्रमण से फिर एक महिला की मौत हो गई है. डेंगू से पीड़ित मृतकों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है. वहीं मृतक की पहचान 45 वर्षीय अनिमा सरदार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला का इलाज एमआर बांगुर अस्पताल में चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से राज्य में डेंगू का कहर के साथ-साथ शहरांचल क्षेत्र में मलेरिया का प्रकोप बढ़ने लगा है. इसी के चलते कोलकाता नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. वहीं मामला जटील होने के कारण राज्य के मुख्य सचिव से लेकर कोलकाता के मेयर तक लगातार बैठकें कर रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग लगातार गाइडलाइन जारी कर रहा है।

कई महीनों से रह रही थी कोलकाता में

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनिमा सरकार डेंगू बुखार के कारण शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया. दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर की रहने वाली अनिमा कई महीनों से कोलकाता में रह रही थी और वह कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी. अनिमा की तबियत खराब होने पर गुरुवार को उन्हें एमआर बांगुर भर्ती किया गया था।

डिप्टी मेयर अतीन घोष ने क्या कहा?

डेंगू पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कोलकाता समेत सभी अस्पतालों के अधीक्षकों को युद्धकालीन गतिविधियों में कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य कर्मी अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वहीं डेंगू को लेकर विभिन्न जिलों में जागरूकता शिविर शुरू किए गए हैं. हाल ही में कोलकाता नगर पालिका के डिप्टी मेयर अतीन घोष ने बांग्लादेश को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि डेंगू का प्रकोप बांग्लादेश में गंभीर रूप ले चुका है।

इजरायल में न्यायिक कानून को लेकर तेज हो सकता है विरोध-प्रदर्शन, जनता से की गई शांति की अपील

Katihar Firing: पुलिस की गोली से नहीं हुई मौत, कटिहार गोलीकांड को लेकर एसपी ने किया बड़ा खुलासा

Advertisement