नई दिल्ली। अपने खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के पास इमोशनल दांव चलने पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के बाहर डॉक्टर वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। ममता धरना मंच पर पहुंचकर बोलीं- मैं आपके साथ हूं। मुझे अपने पद की […]
नई दिल्ली। अपने खिलाफ लोगों का गुस्सा देखने के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों के पास इमोशनल दांव चलने पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के बाहर डॉक्टर वी वांट जस्टिस के नारे लगा रहे थे। ममता धरना मंच पर पहुंचकर बोलीं- मैं आपके साथ हूं। मुझे अपने पद की चिंता नही हैं। छात्र जीवन में मैंने भी बहुत आंदोलन किया है। हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है।
डॉक्टर पिछले एक महीने से अस्पताल में आरजी कर दुष्कर्म और हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले गुरुवार 12, सितंबर को लाइव प्रसारण की जिद के कारण ममता के साथ प्रदर्शनकारी डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल की बैठक नहीं हो सकी थी। ममता के साथ डीजीपी राजीव कुमार भी मौजूद थे। ममता के वहां पहुंचते ही अफरातफरी का माहौल बन गया। उन्होंने जूनियर डॉक्टरों से अनुरोध किया कि उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जाए।
इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं आपके आंदोलन को सलाम करती हूं क्योंकि मैं भी छात्र आंदोलन की उपज हूं।’ ममता ने कहा, ‘आप लोगों के सड़क पर होने के कारण मैं भी रात को सो नहीं पाई हूं। मुझे गार्ड की तरह जागना पड़ा है। अगर आप लोग काम पर लौटते हैं तो मैं वादा करती हूं कि मैं आपकी सभी मांगों पर विचार करूंगी। सभी से बातचीत होगी और दोषियों को सजा मिलेगी।’ मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सीबीआई से दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करती हूं।
ये भी पढ़ेः-दिल्ली में जल्द लहराएगा इस्लाम का झंडा, इस आतंकी की धमकी से शाह के छूटे पसीने!
यूपी में 13 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर, दिल्ली में लोगों ने कल सबसे स्वच्छ हवा का लिया आनंद