कोलकाता, बीते दिन बंगाल में हिंसा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को तीन घंटे तक हाउस अरेस्ट के बाद अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दीदी बंगाल में उन लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की जरूरत है, […]
कोलकाता, बीते दिन बंगाल में हिंसा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को तीन घंटे तक हाउस अरेस्ट के बाद अब गिरफ्तार कर लिया गया है. इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में सीएम ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए कहा कि ‘दीदी बंगाल में उन लोगों के खिलाफ कड़े एक्शन लेने की जरूरत है, जो पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यहां की शांति को भंग कर रहे हैं, न कि भाजपा नेताओं के गिरफ्तारी की.
भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि ममता बनर्जी के अधिकारी उपद्रवियों को नियंत्रित करने में पूरी तरह से असफल हैं, बंगाल के विभिन्न जगहों पर उपद्रव देखने को मिल रही है. उन्होंने सीएम ममता और बंगाल के अधिकारियों से आग्रह किया है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़े एक्शन लें और मामले को शांत करवाए.
भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर दिए गए बयान पर अब भी विवाद जारी है. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा के बाद आज (शनिवार) हावड़ा में भयंकर हिंसा और पथरबाज़ी हुई है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस फोर्स के ऊपर पत्थर फेंके, जिसके बाद हालात पर काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठियां भांजनी पड़ीं. हावड़ा में माहौल को देखते हुए फिलहाल भारी फ़ोर्स की तैनाती की गई है.
पूर्व भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी को लेकर प्रदेश के कई जिलों में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा को लेकर अब तक कुल 230 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एडीजी (कानून व्यवस्था) ने बताया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एडीजी ने आगे बताया कि कल जो घटना हुई उसमें कुछ जिलों में कुछ व्यक्तियों ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की। अभी जिनकी पहचान की जा चुकी है। उनकी गिरफ़्तारी बहुत तेजी से की जा रही है और अब तक 230 व्यक्तियों की गिरफ़्तारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों की घर-घर तलाशी की जा रही है।
राज्यसभा चुनाव: कार्तिकेय शर्मा ने पलटी बाजी, अजय माकन को हराया