कोलकाता. पश्चिम बंगाल के फूलबाड़ी में शनिवार शाम सरस्वती पूजा कार्यक्रम में शरीक होने आए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक सत्यजीत बिस्वास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री रत्न घोष और टीएमसी के नदिया जिले के अध्यक्ष गौरीशंकर भी मौजूद थे.
उनके जाने के कुछ ही मिनटों बाद विधायक सत्यजीत के मंच से नीचे उतरे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने सत्यजीत को गोलियों से भून दिया और भीड़ का फायदा उठाकर भाग गए. सत्यजीत को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आइए जानते हैं कौन हैं टीएमसी एमएलए सत्यजीत बिश्वास जिनकी हत्या कर दी गई-
सत्यजीत बिस्वास पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के कृष्णगंज से विधायक थे. बिस्वास की अपने विधानसभा क्षेत्र में एक युवा नेता के रूप में पहचान थी. उनकी उम्र 37 साल थी. बिस्वास बंगाली मतुआ समुदाय से ताल्लुक रखते थे. उनकी क्षेत्र के मतुआ संघ में अच्छी पकड़ थी. टीएमसी से चुनाव जीतकर वे दो बार विधायक बने थे.
नदिया टीएमसी अध्यक्ष गौरीशंकर ने बिस्वास की हत्या पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी ने सोची समझी साजिश के तहत यह हत्या करवाई है. सत्यजीत, मंत्री रत्न घोष और मुझे सरस्वती पूजा के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. सत्यजीत से मेरे बेटे जैसे थे. इनकी हाल ही में शादी हुई थी. वह मतुआ संघ से जुड़े थे और उनकी वजह से बीजेपी मतुआ वोटर्स को पार्टी से जोड़ नहीं पा रही थी. हम सत्यजीत की मौत को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.
फिलहाल राज्य पुलिस की सीआईडी टीम इस मामले की जांच कर रही है. टीम ने मौका-ए-वारदात से हत्या में प्रयुक्त बंदूक बरामद कर ली है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.
देश में HMP वायरस के कुछ केस सामने आए हैं। इसपर हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा…
विनय हिरमेठ का जन्म 1991 में हुआ था। उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस, अर्बाना-शैंपेन में पढ़ाई…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के इस फैसले पर भारत में लोगों के…
दिल्ली विधानसभा चुनाव के अलावा देश की राजनीति में एक बड़ी चर्चा ये है कि…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान समारोह' में उपमुख्यमंत्री और चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक ने…
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…