जानें कौन हैं दिल्ली हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, जिन्हें LG विनय सक्सेना ने दिलाई शपथ

नई दिल्ली: जस्टिस मनमोहन को दिल्ली हाई कोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आज यानी 29 सितंबर को राजनिवास में उन्हें शपथ दिलाई. इस दौरान दिल्ली के सीएम आतिशी भी मौजूद थीं. आपको बता दें कि मनमोहन नवंबर 2023 से दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस थे. उन्होंने करीब 11 महीने तक कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में सेवा प्रदन की.

इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में दिल्ली सरकार, मुख्य सचिव, पुलिस कमिश्नर एवं न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इसके अलावा दिल्ली हाई कोर्ट के जज दिनेश कुमार शर्मा, मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, जसमीत सिंह, प्रतीक जलान, रेखा पल्ली, अनिश दयाल, तुषार राव गेडेला, अमित शर्मा, प्रतिभा एम सिंह और यशवंत वर्मा भी मौजूद रहें.

केंद्र सरकार ने लगाई मुहर

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के कॉलिजिटयम ने जस्टिस मनमोहन को लेकर सुझाव दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने 21 सितंबर को आधिकारिक रूप से इसकी अधिसूचना जारी कर दी थी. जस्टिस मनमोहन को 13 मार्च 2008 से दिल्ली हाई कोर्ट के अडिशनल जज नियुक्त किया गया था, इसके बाद जस्टिस मनमोहन को साल 2009 में स्थायी जज बना दिया गया था. उन्हें 9 नवंबर 2023 तक कार्यवाहक चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्त किया गया था.

इस मंदिर में एक साथ नहीं जा सकते पति-पत्नी, भूलकर भी न करें ये गलती, जानें इसके पीछे का रहस्य!

Tags

atishiChief Justice ManmohanDelhi courtDelhi High CourtDelhi High Court Chief JusticeDelhi Hindi NewsDelhi latest newsDelhi NewsJustice ManmohanRaj NiwasVinai Kumar Saxena
विज्ञापन