जानिए कौन है लॉरेंस बिश्नोई का ‘शूटर’ जिसने पप्पू यादव को कच्चा चबाने की धमकी दी?

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एकबार फिर सुर्खियों में हैं. उसकी गैंग का गुर्गा जो इस वक्त जेल में बंद है, उसने फोनकर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है. जिसका ऑडियो उन्होंने मीडिया को उपलब्ध कराया है. साथ ही उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जेड श्रेणी […]

Advertisement
जानिए कौन है लॉरेंस बिश्नोई का ‘शूटर’ जिसने पप्पू यादव को कच्चा चबाने की धमकी दी?

Aprajita Anand

  • October 29, 2024 9:27 am Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई एकबार फिर सुर्खियों में हैं. उसकी गैंग का गुर्गा जो इस वक्त जेल में बंद है, उसने फोनकर पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी दी है. जिसका ऑडियो उन्होंने मीडिया को उपलब्ध कराया है. साथ ही उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. निर्दलीय सांसद ने राज्य के DGP को भी पत्र के माध्यम से पूरी घटना की जानकारी दी है.

क्या है पूरा मामला

कुछ दिन पहले बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. जिसके बाद पप्पू यादव ने ट्वीट कर बिश्नोई गैंग को बिकाऊ गुंडा बताया था और इस गैंग के नेटवर्क को खत्म करने की बात कही थी. इसके अलावा पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की थी और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लॉरेंस गैंग से लड़ने की बात कही थी. इसके अलावा पप्पू यादव ने सलमान खान को फोन कर उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. लेकिन शूटिंग में व्यस्त होने के कारण सलमान खान पप्पू यादव से नहीं मिल सके.

पप्पू यादव ने जेल से दी धमकी

इसी को लेकर करीब 13 दिन बाद बिश्नोई गैंग ने पप्पू यादव को धमकी दी है. बताया जा रहा है कि रांची जेल में बंद अमन साहू नाम के शख्स ने जेल से पप्पू यादव को धमकी दी है. पप्पू यादव ने बताया कि विरोध करने पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के मुखिया ने मेरे मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि पप्पू यादव द्वारा लॉरेंस बिश्नोई को ‘दो टका’ कहे जाने से उनके गुर्गे नाराज हो गए. बाद में पप्पू यादव ने इस संबंध में एक भी शब्द नहीं कहा. फिर भी ‘कॉल’ आया.

कॉल करने वाले ने कहा-

पप्पू यादव को कॉल करने वाले ने कहा कि मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं. जिस पर पप्पू यादव ने कहा कि बताओ बॉस…क्या आदेश है. जवाब में अमन साहू ने कहा कि कोई आदेश नहीं है, कहा जाता है कि कहीं टिप्पणी करना…कहीं किसी के खिलाफ बोलना…सोच-समझकर बोलना चाहिए. फिर जवाब देते हुए पप्पू यादव कहते हैं, भाई सामान्य तरीके से किसी के खिलाफ या उसके खिलाफ जो भी ट्वीट किया जाता है…किसी भी घटना के बारे में…किसी भी स्थिति के बारे में…वही ट्वीट होता है. यह किसी…या किसी भी चीज़ के बारे में एक जैसा नहीं रहता। जब कोई घटना होती है तो वह राजनीतिक ट्वीट होता है, इसलिए मैं राजनीतिक ट्वीट करता हूं.

इससे पहले भी पप्पू यादव को धमकी मिल चुकी

इससे पहले 26 अक्टूबर को मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट कर सांसद पप्पू यादव को धमकी दी गई थी. पोस्ट में लिखा गया कि जैसा कि कुछ अखबारों के माध्यम से जानकारी मिली है कि पप्पू यादव ने हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई के बारे में गलत बयान दिया था. उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं पप्पू यादव से साफ कहना चाहता हूं कि आप अपनी औकात में रहकर चुपचाप राजनीति करें, ज्यादा इधर-उधर करके टीआरपी कमाने के चक्कर में न पड़ें. अन्यथा हम शांति से आराम करेंगे.

Also read…

पंच से लेकर राष्ट्रपति तक, सबसे भिड़ चुका है ये चुनावी राजा, 245 वीं बार प्रियंका गांधी के खिलाफ मैदान में उतरा

 

Advertisement