Lok Sabha Election 2024: तीसरे चरण का मतदान 5 दिनों में होने वाला है। 7 मई को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 95 सीटों पर वोटिंग होगी। इसी बीच कांग्रेस ने अमेठी और रायबरेली सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया है। रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे तो वहीं अमेठी से किशोरी लाल शर्मा चुनावी ताल ठोकते हुए नजर आएंगे। अमेठी सीट से स्मृति ईरानी को किशोरी लाल शर्मा टक्कर देते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि सोनिया गांधी के भरोसेमंद माने जाने वाले किशोरी लाल शर्मा मूल रूप से पंजाब के लुधियाना के रहने वाले हैं। 1983 में वो पहली बार पूर्व पीएम राजीव गांधी के साथ रायबरेली और अमेठी आए थे। 1991 में राजीव गांधी की मौत के बाद उनका संबंध गांधी परिवार से और मजबूत हो गया। सोनिया गांधी जब रायबरेली आईं तो वो उनके साथ यहां आ गए। केएल शर्मा रायबरेली और अमेठी दोनों सीटों की जिम्मेदारी देखने लगे। इसके अलावा वो बिहार कांग्रेस के प्रभारी रहे हैं। पंजाब कमेटी के सदस्य और AICC के मेंबर भी रह चुके हैं। अब अमेठी से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
बता दें कि भाजपा ने रायबरेली से योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अमेठी से स्मृति ईरानी चुनाव लड़ रही हैं। रायबरेली और अमेठी सीट पर नामांकन की आज आखिरी तारीख है ऐसे में राहुल आज ही नामांकन दाखिल करेंगे।
राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक राहुल गांधी के लिए अमेठी जीतना मुश्किल हो सकता था, ऐसे में कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को वहां से उतारा है। दरअसल स्मृति ईरानी 2 महीने पहले ही अमेठी में चुनाव प्रचार कर रही हैं जबकि राहुल अब तक एक बार भी वहां नहीं गए हैं। रायबरेली की बात करें तो वहां से चुनाव जीतना कांग्रेस के लिए आसान है। 20 बार हो चुके चुनाव में कांग्रेस यहां से 17 बार जीत चुकी है।
Read Also:
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…