नई दिल्ली। पूरे उत्तर भारत में हीट वेव का सिलसिला लगातार जारी है. बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश पिछले 8-10 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार भयंकर गर्मी की मार झेल रहे राज्यों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की जा सकती है. विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में गर्म हवा चलने के आसार हैं.
बता दें कि बुधवार को देश के कई हिस्सों में तापमान में कमी दर्ज की गई है. दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में मौसम सुहावना था. यहां पर आने वाले दो दिनों में बारिश के भी आसार बने हुए हैं.
बता दें कि लू के कारण कई लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं. इसको लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक हाई लेवल मीटिंग की थी. इसमें हीटवेव की मार झेल रहे बिहार और यूपी में केंद्र की एक विशेष टीम को भेजने की बात कही गई.
उत्तर भारत के कई इलाकों में हीट वेव अपना कहर बरपा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने एक बैठक की है, इस बैठक में उन्होंने कहा कि, ‘देश के कई राज्यों से हीटवेव की खबर सामने आई है. यहां पर केंद्र सरकार की तरफ से फौरन डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भेजी जाएगी और ये टीम राज्य सरकार को सहयोग करेगी.’
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…