नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में बजट पेश करने के दौरान महिलाओं का विशेष ध्यान रखा। उन्होंने महिलाओं को ध्यान में रखकर कई योजनाओं का ऐलान किया है।
बजट 2023 में बालिकाओं के प्रति आमजन की सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के अन्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 15,000 रूपए तक की राशि देने की बात कही है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए इसके अंतर्गत 1050 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है।
सभी वर्गों की बेटियों की शादी के लिए संचालित ‘मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना’ के अंतर्गत 600 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है। वहीं इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की बच्चियों की शादी के लिए 150 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया गया है।
ग्रामीण महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए ‘महिला सामर्थ्य योजना’ के अंतर्गत 2023-24 के बजट में 83 करोड़ रुपए को आवंटित किया गया है।
इसके अलावा बजट 2023-24 में निराश्रित विधवाओं का भी ध्यान रखा गया है। भरण-पोषण अनुदान योजनान्तर्गत के तहत इस समय 32 लाख 62 हजार निराश्रित महिलाओं को पेंशन दी जा रही है। वहीं इस बार के बजट में इस क्षेत्र में और काम करने के लिए 4032 करोड़ रूपए बजट व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश में कानून और शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित किया गया है। इसके अंतर्गत 3 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है।
UP Budget 2023: देश की जीडीपी में आठ फीसदी से अधिक है यूपी का योगदान- सुरेश खन्ना
दिल्ली पुलिस ने बिग बैश लीग क्रिकेट मैचों पर सट्टेबाजी करने वाले एक बड़े रैकेट…
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…