जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, क्या गर्मी से मिलेगी राहत ?

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 अप्रैल से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. राजधानी में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के […]

Advertisement
जानिए दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम, क्या गर्मी से मिलेगी राहत ?

Pravesh Chouhan

  • April 25, 2022 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गर्मी से फिलहाल राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान और बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 28 अप्रैल से दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. राजधानी में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

आज दिल्लीवासियों को मिलेगी राहत

दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मंगलवार को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा. इसके बाद आसमान साफ ​​हो जाएगा. तापमान में भी हर दिन बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग ने 28, 29 और 30 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान जताया है. गुरुवार तक दिल्ली में पारा 44 डिग्री के स्तर को छू सकता है. दिल्ली के बेस स्टेशन सफदरजंग वेधशाला ने रविवार को अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से दो डिग्री कम है.साफ आसमान के बीच सोमवार को पारा 40 डिग्री के पार और गुरुवार तक धीरे-धीरे 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement