नई दिल्ली। दो दिन की राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी शुरू होने वाली है. इसके साथ ही लू चलने की भी संभावना है. सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान करेगी. कुल मिलाकर शनिवार को दिन भर कमोबेश यही स्थिति रहेगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार सुबह से आसमान साफ है और सुबह से ही तेज धूप पड़ रही है. शनिवार को दिन के समय 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 40 और 23 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक काफी देर तक आसमान साफ रहेगा. तापमान में भी हर दिन बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.
वहीं मौसम में बदलाव के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान एक सप्ताह के भीतर 44 डिग्री को पार कर जाएगा. लू भी फिर से लौट आएगी. 28 अप्रैल के लिए भारतीय मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है. चिलचिलाती धूप के बीच भीषण गर्मी जारी रहेगी.
शुक्रवार को भी सुबह से ही तेज धूप का सिलसिला जारी रहा. दिन चढ़ने के साथ धूप तेज और तेज होती गई. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 25 से 63 फीसदी के बीच रहा. खेल परिसर क्षेत्र सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
आपको बता दें कि इस बार मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जताया है.यह भी बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के पिछले कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं.
यह भी पढ़ें
जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
हिंदू धर्म में कई ऐसी मान्यताएं हैं, जिनका लोग आंख बंद करके आज तक पालन…
प्रयागराज 2025 में होने वाले महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे ने विशेष सुविधाएं शुरू की…
वहीं दूसरी ओर टमाटर की कीमतों में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. उपभोक्ता…
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। साथ ही मुख्य…
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पोस्टर वार जारी है. एक तरफ…
इसके अलावा उन्होंने बताया कि ओम पुरी ने अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए…