Advertisement

जानिए दिल्ली में अब कैसा रहेगा मौसम, क्या गर्मी से मिलेगी निजात ?

नई दिल्ली। दो दिन की राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी शुरू होने वाली है. इसके साथ ही लू चलने की भी संभावना है. सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान करेगी. कुल मिलाकर शनिवार को दिन भर कमोबेश यही स्थिति रहेगी. आज ऐसा रहेगा मौसम मौसम विभाग के […]

Advertisement
जानिए दिल्ली में अब कैसा रहेगा मौसम, क्या गर्मी से मिलेगी निजात ?
  • April 23, 2022 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दो दिन की राहत के बाद दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी शुरू होने वाली है. इसके साथ ही लू चलने की भी संभावना है. सुबह 11 बजे के बाद तेज धूप और गर्मी लोगों को परेशान करेगी. कुल मिलाकर शनिवार को दिन भर कमोबेश यही स्थिति रहेगी.

आज ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार सुबह से आसमान साफ ​​है और सुबह से ही तेज धूप पड़ रही है. शनिवार को दिन के समय 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान 40 और 23 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक काफी देर तक आसमान साफ ​​रहेगा. तापमान में भी हर दिन बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है.

तापमान जाएगा 45 के पार

वहीं मौसम में बदलाव के बीच दिल्ली का अधिकतम तापमान एक सप्ताह के भीतर 44 डिग्री को पार कर जाएगा. लू भी फिर से लौट आएगी. 28 अप्रैल के लिए भारतीय मौसम विभाग ने भी येलो अलर्ट जारी किया है. चिलचिलाती धूप के बीच भीषण गर्मी जारी रहेगी.

शुक्रवार को भी सुबह से ही तेज धूप का सिलसिला जारी रहा. दिन चढ़ने के साथ धूप तेज और तेज होती गई. अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 39.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी का स्तर 25 से 63 फीसदी के बीच रहा. खेल परिसर क्षेत्र सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

पडे़गी रिकार्ड़ तोड़ गर्मी

आपको बता दें कि इस बार मौसम विभाग ने अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी का पूर्वानुमान जताया है.यह भी बताया गया है कि दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के पिछले कई रिकॉर्ड टूट सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement