September 8, 2024
  • होम
  • जानिए दिल्ली में अब कैसा रहेगा मौसम, क्या फिर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

जानिए दिल्ली में अब कैसा रहेगा मौसम, क्या फिर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले शुरू हुए पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म होने लगा है. रविवार से गर्मी और बढ़ने की संभावना है. रविवार को राजधानी में अधिकतम तापमान 41 जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को आसमान साफ ​​रहेगा, लेकिन हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. अप्रैल के आखिरी दिनों में तापमान रिकॉर्ड 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

पश्चिमी विक्षोभ हो चुका है कमजोर

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो गया है. अरब सागर से नमी मिलने का सिलसिला भी थम गया है. इस वजह से बादल भी छंट गए हैं. दिल्ली, गुजरात, राजस्थान में भी तापमान बढ़ना शुरू हो गया है इस वजह से मप्र में भी लू तेज हो गई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान में 27 अप्रैल तक लू चलने की संभावना है. जहां अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर में बारिश होगी, वहीं पूरे प्रदेश में लू की स्थिति बनी रहेगी. इसके विपरीत, विदर्भ और पश्चिम बंगाल में गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में भी ओलावृष्टि की संभावना है.

आज इन राज्यों में है बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर के अनुसार, छत्तीसगढ़ और असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अरुणाचल प्रदेश और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दूसरी ओर, कर्नाटक, दक्षिण कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर एक या दो स्थानों के साथ मध्यम बारिश हो सकती है. ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

यह भी पढ़े: 

पीएम मोदी के दौरे से पहले जम्मू कश्मीर में क्यों रची गई आतंकी साजिश, DGP दिलबाग सिंह ने बताई वजह

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन