नई दिल्ली. केरल में बाढ़ से वहां के लोगों का बुरा हाल है. वहीं केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस सोशल मीडिया के जरिए लगातार वहां के हालात के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लेकिन अल्फोंस ने इससे जुड़ी जो तस्वीर शेयर की उसे लेकर वह ट्रोल हो गए. दरअसल अल्फोंस ने एक राहत शिविर में सोते हुए अपनी तस्वीर साझा की. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है. अल्फोंस ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा ‘कल रात मैं चांगनाचेरी के एक राहत शिविर में सोया. अधिकतर लोग अनिश्चित भविष्य के चलते सो भी नहीं पाते.’
अल्फोंस के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए खूब ट्रोल किया. एक यूजर ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि आप सो रहे हैं. लेकिन, क्योंकि आप पोस्ट कर रहे हैं, तो ऐसे में आप जवाब भी दे सकते हैं?’ किसी ने लिखा- ‘काश ट्विटर पर हा हा का इमोजी होता’. एक शख्स ने लिखा ‘क्या ड्रामा है ये’. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- अपना विज्ञापन करते हो?
हालांकि केजे अल्फोंस ने साफ किया है कि ये तस्वीरें उनके निजी कर्मचारी ने अपलोड की हैं इसलिए उन्हें ट्रोल करना बंद किया जाए. गौरतलब है कि केरल में बारिश और बाढ़ ने अबतक 357 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. वहीं करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस तबाही में बेघर हो चुके हैं. केंद्र सरकार ने इस तबाही से बचाव कार्य़ के लिए 500 करोड़ रुपयों की सहायता दी है तो वहीं यूएई ने 700 करोड़ रुपयों की सहायता दी है.
केरल बाढ़: सीएम पिनराई विजयन बोले- नरेंद्र मोदी सरकार को लेनी चाहिए UAE की 700 करोड़ की मदद
Kerala Floods: राहत कैंप में तब्दील हुई मस्जिद, बाढ़ में बेघर हुए हिंदू परिवारों को दी जा रही शरण
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…