Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरल बाढ़ के राहत शिविर में सोते हुए केजे अल्फोंस ने शेयर की तस्वीर तो हो गए ट्रोल

केरल बाढ़ के राहत शिविर में सोते हुए केजे अल्फोंस ने शेयर की तस्वीर तो हो गए ट्रोल

बाढ़ के कहर से जूझ रहे केरल को लेकर लगातार सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दे रहे केजे अल्फोंस ने राहत शिविर में सोते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जिसके बाद से वे बुरी तरह ट्रोल हो गए.

Advertisement
kj alphons
  • August 23, 2018 3:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. केरल में बाढ़ से वहां के लोगों का बुरा हाल है. वहीं केंद्रीय मंत्री केजे अल्फोंस सोशल मीडिया के जरिए लगातार वहां के हालात के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लेकिन अल्फोंस ने इससे जुड़ी जो तस्वीर शेयर की उसे लेकर वह ट्रोल हो गए. दरअसल अल्फोंस ने एक राहत शिविर में सोते हुए अपनी तस्वीर साझा की. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक बन रहा है. अल्फोंस ने ये तस्वीर ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा ‘कल रात मैं चांगनाचेरी के एक राहत शिविर में सोया. अधिकतर लोग अनिश्चित भविष्य के चलते सो भी नहीं पाते.’

अल्फोंस के इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए खूब ट्रोल किया. एक यूजर ने कहा कि ‘हम जानते हैं कि आप सो रहे हैं. लेकिन,  क्योंकि आप पोस्ट कर रहे हैं, तो ऐसे में आप जवाब भी दे सकते हैं?’ किसी ने लिखा- ‘काश ट्विटर पर हा हा का इमोजी होता’. एक शख्स ने लिखा ‘क्या ड्रामा है ये’. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- अपना विज्ञापन करते हो?

हालांकि केजे अल्फोंस ने साफ किया है कि ये तस्वीरें उनके निजी कर्मचारी ने अपलोड की हैं इसलिए उन्हें ट्रोल करना बंद किया जाए. गौरतलब है कि केरल में बारिश और बाढ़ ने अबतक 357 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है. वहीं करीब 10 लाख से भी ज्यादा लोग इस तबाही में बेघर हो चुके हैं. केंद्र सरकार ने इस तबाही से बचाव कार्य़ के लिए 500 करोड़ रुपयों की सहायता दी है तो वहीं यूएई ने 700 करोड़ रुपयों की सहायता दी है.

केरल बाढ़: सीएम पिनराई विजयन बोले- नरेंद्र मोदी सरकार को लेनी चाहिए UAE की 700 करोड़ की मदद

Kerala Floods: राहत कैंप में तब्दील हुई मस्जिद, बाढ़ में बेघर हुए हिंदू परिवारों को दी जा रही शरण

Tags

Advertisement