जम्मू कश्मीर : किश्तवाड़ में हिजबुल का एक आतंकी हुआ गिरफ्तार

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसी बीच टारगेट किलिंग के भी मामलों में तेजी आई है जिससे पूरा प्रदेश अब खौफ में है. इसी कड़ी में अब जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है. जहां किश्तवाड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार किया गया है.

चलाया गया अभियान

17 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान के दौरान यह बड़ी सफलता है. पकड़ा गया आतंकी, आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का बताया जा रहा है. इसकी पहचान तालिब हुसैन गुर्जर के तौर पर हुई है. तालिब किश्तवाड़ की नागसेनी तहसील के राशग्वारी का निवासी बताया जा रहा है.

अपना गिरोह शुरू करना चाहता था तालिब

साल 2016 तालिब हुसैन में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ जुड़ा था. किश्तवाड़ में वह काफी सक्रिय था और जिले में उग्रवाद को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा था. अन्य एचएम आतंकवादियों के साथ झड़पों के कारण बाद में उसने संगठन तो छोड़ दिया लेकिन अन्य आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा. जब सुरक्षा एजेंसी को तालिब के आतंकी रैंक में शामिल होने की खबर मिली तो इस मामले में नया मोड़ आया. दरअसल आतंकी इलाके में नए सिरे से युवाओं की भर्ती कर अपने कैडर को संगठित और मजबूत कर रहा था. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पहले तालिब को आतंकी घोषित किया बाद में उनकी सभी गतिविधियों पर नज़र रखना शुरू किया. और आखिरकार रविवार को तालिब सुरक्षा बलों के आड़े हाथों आ ही गया.

कश्मीर में लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज आतंकी चुन-चुन कर कश्मीरी पंडितों को मार रहे है।

1990 जैसे बन गए हालात

दिल्ली के जंतर-मंतर पर कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ आयोजित आम आदमी पार्टी विरोध प्रदर्शन में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज कश्मीरी पंडितों को चुन चुन के मारा जा रहा है और घाटी में फिर से 1990 जैसे हालात बन गए है। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडित एक बार फिर से घर छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

यह भी पढ़े-

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

"Jammuarmy arrested terrorist talib hussainJammu Hindi SamacharJammu News in Hindikishtwarkishtwar policeLatest Jammu News in Hindiकिश्तवाड़
विज्ञापन