नई दिल्ली/ दिल्ली पुलिस ने अब आंदोलन में बैठे किसानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसानों को जगह खाली करने के लिए कहा गया है. तो वहीं टिकरी बॉर्डर पर कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया गया है. टिकरी बॉर्डर पर लगाये गए नोटिस के बाद किसानों में रोष बढ़ता जा रहा है. हालांकि संयुक्त किसान मोर्चा के नेता इसे केंद्र सरकार की ‘बदले की कार्रवाई’ बता रहे हैं और पुलिस के खिलाफ लगातार किसानों को भड़काने में लगे हुए हैं. हालाँकि, अब उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा.
इस मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से डॉ. दर्शनपाल ने अपना बयान जारी करते हुए इस कार्रवाई को किसानों को बदनाम करने की साजिश बताई है और इसके साथ उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की कार्रवाई से किसान आंदोलन कमजोर होने के बजाय मजबूत होता जाएगा.
संयुक्त किसान मोर्चा के डॉक्टर दर्शन पाल ने बयान में कहा कि किसानों के संघर्ष को बदनाम करने आये भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मारपीट की. पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की बजाय किसानों को ही गिरफ्तार कर लिया. सरकार के किसान विरोधी साजिशों का हम कड़ा विरोध करते है. भाजपा द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम करने की रोज कोशिशें की जा रही है. हम इसे सफल नहीं होने देंगे और किसानों का यह संघर्ष जरूर कामयाब होगा.
किसानों नेता का कहना है कि हम पुलिस के इस कदम का पूरी तरह से विरोध करते है और किसानों से अपील करते है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखे. इस तरह की धमकियां और चेतावनी से किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिशों का सख्त विरोध किया जाएगा और इससे किसान संघर्ष और मजबूत होगा.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…