Kinnaur Landslide: हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 9 पर्यटकों की मौत, चट्टानों की चपेट में टूटा बटसेरी पुल

Kinnaur Landslide : हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन कहर बनकर टूटा है। पहाड़ी से चट्‌टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया। इस हादसे में 9 टूरिस्ट की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Advertisement
Kinnaur Landslide: हिमाचल के किन्नौर में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 9 पर्यटकों की मौत, चट्टानों की चपेट में टूटा बटसेरी पुल

Aanchal Pandey

  • July 25, 2021 7:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

शिमला. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भूस्खलन कहर बनकर टूटा है। पहाड़ी से चट्‌टानें इतनी तेजी से नीचे गिरीं कि बस्पा नदी का पुल टूट गया। इस हादसे में 9 टूरिस्ट की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

पर्यटक ट्रैवलर गाड़ी HR 55 AG 9003 में छितकुल से सांगला की ओर जा रहे थे। तभी बटसेरी के गुंसा के पास पुल पर चट्‌टानें गिरने से पुल टूट गया और पर्यटकों की गाड़ी बस्पा नदी में जा गिरी। हादसे के बाद चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर बटसेरी गांव के लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने ही हादसे की खबर पुलिस और प्रशासन को दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए पीएम केयर फंड से दिए जाने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से देने का घोषणा की है।

Salary, Pension EMI Rules Change: अब 1 अगस्त से महीने की पहली तारीख को ही सैलरी, पेंशन और ईएमआई की सुविधा, NACH की सुविधाएं अब हफ्ते के सातों दिन

NPS Multiple Benefits: नेशनल पेंशन स्कीम ऑफर्स के कई फायदे, जानें कौन-कौन से मिलेंगे लाभ

Tags

Advertisement