भोपाल: मध्य प्रदेश के चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, यहां एक प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली नर्स का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया और बाद में वो बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन पर मिली, जहां पीड़िता के हाथ पैर बंधे हुए थे. वहीं पीड़िता के पिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपियों की तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गई हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाकों के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि बरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नर्स ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी, तभी एक अज्ञात युवक ने उसके सिर पर पत्थर मारकर बेहोश कर दिया और उसे उठाकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया. जब रेलवे कर्मचारियों ने पीड़िता को देखा तो इस बात की जानकारी पुलिस को दी, इसके बाद पीड़िता को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया गया, वहां पीड़िता की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर प्रयागराज रेफर कर दिया है.
इस घटना में परिजनों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की आशंका जताई है. वहीं पुलिस का कहना है कि मेडिकल परीक्षण के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा, इस मामले में एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं युवती ने कहा है कि जब तक उसको होश था तो उनके पास तीन लड़के खड़े थे, उसके होश रहने तक उसके साथ कुछ भी नहीं किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही सच का पता चल पाएगा.
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…