Khatu Shyam: खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खबर, 15 मई को मंदिर रहेगा बंद

जयपुर: राजस्थान के सीकर में स्थिति खाटूश्याम जी मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है. यहां 15 मई को शाम 5 बजे तक मंदिर बंद रहेगा. खाटू श्याम का दर्शन के लिए यहां हर दिन लाखों भक्त आते है. इसको लेकर मंदिर कमेटी ने सूचना जारी की है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा […]

Advertisement
Khatu Shyam: खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खबर, 15 मई को मंदिर रहेगा बंद

Deonandan Mandal

  • May 12, 2024 6:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

जयपुर: राजस्थान के सीकर में स्थिति खाटूश्याम जी मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है. यहां 15 मई को शाम 5 बजे तक मंदिर बंद रहेगा. खाटू श्याम का दर्शन के लिए यहां हर दिन लाखों भक्त आते है. इसको लेकर मंदिर कमेटी ने सूचना जारी की है. दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों के श्याम भक्त यहां दर्शन के लिए आते है. इन दिनों पहले की तुलना में यहां अधिक लोग आ रहे हैं.

मंदिर कमेटी ने भक्तों से की अपील

मंदिर कमेटी की तरफ से जारी किए गए एक अपील में कहा गया है कि सभी श्याम भक्तों से अनुरोध है कि 15 मई को श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा एवं तिलक के लिए श्याम जी का मंदिर 14 मई की रात्रि 10 बजे से 15 मई शाम 5 बजे तक मंदिर बंद रहेगा. लोगों से अपील की गई है कि वो 15 मई शाम 5 बजे के बाद दर्शन के लिए आए.

आरती का समय

आपको बता दें कि शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन मौसम के हिसाब से खाटूश्याम मंदिर में आरती का समय तय किया गया है. शीतकालीन के मुताबिक सुबह 5.30 बजे मंगला आरती, सुबह 8 बजे शृंगार आरती, दोपहर 12.30 बजे भोग आरती तय है, जबकि 6.30 बजे संध्या आरती और 9 बजे रात में शयन आरती होती है. वहीं ग्रीष्मकालीन में सुबह 4.30 बजे मंगला आरती, सुबह 7 बजे शृंगार आरती, दोपहर 12.30 बजे भोग आरती तय है, जबकि 7.30 बजे संध्या आरती और 10 बजे रात में शयन आरती होती है.

यह भी पढ़े-

RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Advertisement