नई दिल्ली: सोमवार को हरियाणा के अंबाला और घरौंड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की होने वाली रैली रद्द हो गई है. इसके पीछे की वजह स्वास्थ्य बताया गया है. डॉक्टरों ने मल्लिकार्जुन खरगे को आराम करने की सलाह दी है. अब इन रैलियों को हरियाणा के नेता ही संबोधित करेंगे. यह खबर हरियाणा कांग्रेस के दो बड़े नेताओं कुमारी शैलजा और भूपिंदर सिंह हुड्डा में जारी मनमुटाव के बीच आई है.
मल्लिकार्जुन खरगे का कार्यक्रम रद्द होने के बाद अब अंबाला में होने वाली कांग्रेस की रैली को भूपिंदर सिंह हुड्डा संबोधित करेंगे. वहीं कुमारी शैलजा और भूपिंदर सिंह हुड्डा में मनमुटाव की खबरों के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का रैली में न आने से कई अटकलों को जन्म दे दिया है.
बताया जा रहा है कि कुमारी शैलजा ने हरियाणा में अपने समर्थकों के लिए 16 से अधिक सीटों की मांग की थी, लेकिन टिकट बंटवारे में 70 से अधिक हुड्डा के समर्थकों को टिकट मिले. इस स्थिति में शैलजा खेमे को केवल 4-5 सीटें ही मिल पाईं. कांग्रेस ने अपनी अंतिम सूची 12 सितंबर को जारी की थी. तब से ही कुमारी सैलजा ने चुप्पी साध ली है. कहा जा रहा है कि टिकट बंटवारे में अपने लोगों को जगह नहीं मिलने की वजह से वो नाराज हैं. इस वजह से उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूरी बना ली है.
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…