खरगे की आज हरियाणा में होने वाली रैलियां कैंसिल, आखिर क्या है वजह?

नई दिल्ली: सोमवार को हरियाणा के अंबाला और घरौंड़ा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की होने वाली रैली रद्द हो गई है. इसके पीछे की वजह स्वास्थ्य बताया गया है. डॉक्टरों ने मल्लिकार्जुन खरगे को आराम करने की सलाह दी है. अब इन रैलियों को हरियाणा के नेता ही संबोधित करेंगे. यह खबर हरियाणा कांग्रेस के दो बड़े नेताओं कुमारी शैलजा और भूपिंदर सिंह हुड्डा में जारी मनमुटाव के बीच आई है.

अब कांग्रेस की रैली को भूपिंदर सिंह हुड्डा करेंगे संबोधित

मल्लिकार्जुन खरगे का कार्यक्रम रद्द होने के बाद अब अंबाला में होने वाली कांग्रेस की रैली को भूपिंदर सिंह हुड्डा संबोधित करेंगे. वहीं कुमारी शैलजा और भूपिंदर सिंह हुड्डा में मनमुटाव की खबरों के बीच मल्लिकार्जुन खरगे का रैली में न आने से कई अटकलों को जन्म दे दिया है.

कुमारी शैलजा क्यों हैं नाराज

बताया जा रहा है कि कुमारी शैलजा ने हरियाणा में अपने समर्थकों के लिए 16 से अधिक सीटों की मांग की थी, लेकिन टिकट बंटवारे में 70 से अधिक हुड्डा के समर्थकों को टिकट मिले. इस स्थिति में शैलजा खेमे को केवल 4-5 सीटें ही मिल पाईं. कांग्रेस ने अपनी अंतिम सूची 12 सितंबर को जारी की थी. तब से ही कुमारी सैलजा ने चुप्पी साध ली है. कहा जा रहा है कि टिकट बंटवारे में अपने लोगों को जगह नहीं मिलने की वजह से वो नाराज हैं. इस वजह से उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार से दूरी बना ली है.

भारतीय वायु सेना की जाबांज कमांडो फोर्स का नाम सुनते ही थर-थर कांपते हैं दुश्मन, जानें इसकी वीरता का इतिहास

Tags

Bhupinder Singh HuddacongressDalit VoteDalit Vote in HaryanaHaryana Assembly Election 2024Haryana Election 2024Haryana NewsHaryana news in hindiHaryana PoliticsHaryana Politics in Hindi
विज्ञापन