Advertisement

PM मोदी से खड़गे का सवाल, मेरा “रिमोट कंट्रोल” किसी और के पास है लेकिन नड्‌डा क्या?

बेंगलुरू : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी रैली में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूछते है कि खरगे का रिमोट कंट्रोल किसके पास है. मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का रिमोट कंट्रोल किसके पास है. खरगे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी […]

Advertisement
PM मोदी से खड़गे का सवाल, मेरा “रिमोट कंट्रोल” किसी और के पास है लेकिन नड्‌डा क्या?
  • March 21, 2023 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

बेंगलुरू : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को कर्नाटक के बेलगावी रैली में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूछते है कि खरगे का रिमोट कंट्रोल किसके पास है. मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा का रिमोट कंट्रोल किसके पास है. खरगे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी सच बोल रहे है इसलिए पीएम मोदी उनको परेशान कर रहे है.

27 फरवरी को पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी में एक रैली में कहा था कि कांग्रेस के अध्यक्ष खरगे भले ही हो लेकिन कांग्रेस उनका अपमान करती है. पीएम मोदी ने कहा कि सिर्फ कहने भर के खरगे जी अध्यक्ष है जिस तरीके से उनके साथ व्यवहार किया जाता है उससे पता चलता है कि उनका रिमोट कंट्रोल किसी और के हाथ में है.

मई में होगा विधानसभा चुनाव

राहुल गांधी ने बेलगावी में कांग्रेस के युवा क्रांति समागम का शुभारंभ किया. इस मौके पर रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनी तो एससी रिजर्वेशन को 15 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करेंगे और एसटी रिजर्वेशन को 3 से बढ़ाकर 7 प्रतिशत करेंगे. जो भी युवा ग्रेजुएट करेगा उसको 3 साल तक हर महीने 3 हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. आपको बता दें कि मई में कर्नाटक का विधानसभा चुनाव होने वाला है.

युवाओं को नहीं मिला रोजगार

राहुल गांधी ने कहा कि जब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान यहां से गुजर रहा था तो युवाओं ने मुझे बताया कि सरकार हमको रोजगार नहीं दे पा रही है. यहां की सरकार ने युवाओं के साथ धोखा दिया है और उनका जीवन बर्बाद किया है.

कर्नाटक सरकार में कोई भी काम बिना कमीशन के नहीं होता है इसकी शिकायत कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएसन और स्कूल मैनेजमैंट ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखकर की थी लेकिन आजतक पीएम ने उनकी चिट्ठी का जवाब नहीं दिया है.

कर्नाटक में 224 विधानसभा सीट

विधानसभा चुनाव को लेकर बीते शुक्रवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस ने फैसला लिया कि विधानसभा चुनाव कांग्रेस अकेले लड़ेगी. मीडिया ने जब SDPI के साथ गंठबंधन के बारे में सवाल किया तो कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि हमारा किसी के साथ गठबंधन नहीं है. केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी भी शामिल थे. कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी 224 मे से लगभग 150 सीटें जीतेगी.

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

 

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’

Advertisement